---Advertisement---

Bajaj Freedom 125 : CNG + Petrol , Stylish Look , Advance Features and 102 kmp CNG Mileage

By khabarbazar24

Updated on:

Follow Us
---Advertisement---

Bajaj Freedom 125

अगर आप बहुत दिनों से एक ऐसी बाइक की तलाश कर रहे हो जिसका आउटलुक या इंटीरियर हंटर 250 के जैसा हो लेकिन इसका माइलेज हीरो के स्प्लेंडर के जैसा हो तो आज हम आपको बजाज के द्वारा लांच की गई Bajaj Freedom 125 से परिचित करेंगे । जिसका लुक काफी स्टाइलिश है । साथ ही साथ ये  माइलेज में भी काफी अधिक माइलेज के साथ स्मूथ रीडिंग का अनुभव भी देता है ।

मैं खुद पिछले 6 महीना से ज्यादा इस बाइक का इस्तेमाल कर रहा हूं जो कि मेरी पहली बाइक भी है और इसलिए मैं आपको इस बाइक के बारे में एक-एक डिटेल आसानी से और सही-सही बता सकता हूं । तो आईए जानते हैं बजाज द्वारा लांच की गई Bajaj Freedom 125 के कुछ एडवांस्ड फीचर्स के बारे में ।

Visit This Site For More

https://khabarbazar24.com/

Dual Fuel System

Bajaj Freedom 125 में आपको Fuel के लिए दो ऑप्शन मिलता है । इसमें आपको 2 किलोग्राम CNG का टैंक और साथ ही साथ 2 लीटर का पेट्रोल टैंक भी दिया जाता है । अगर आप किसी लंबी राइट पर जाना चाहते हो जहां आपको CNG गैस की सुविधा नहीं मिल रही है । तो आप गाड़ी को पेट्रोल मोड पर भी भाग सकते हो । CNG mode को petrol mode या petrol mode को CNG mode करने के लिए आपको मात्र स्विच दबाना होगा जो आपके बाएं हाथ की तरफ दिया होगा । Mode चेंज करते समय आपको बाइक बंद करने की कोई भी जरूरत नहीं है ।

Powerful Engine

Bajaj Freedom 125 में आपको 125cc का पावरफुल इंजन मिलता है जो 9.5 bhp और 9.7 nm का पिक तर्क जनरेट करता है जो आपकी हर एक राइट को और भी स्मूथ तथा यादगार बना देती है । इसमें आपको 5  स्पीड गियर बॉक्स मिलता है । जो रफ्तार के मामले में हवा से बातें करेगी ।

Fuel Capacity

Bajaj कंपनी ये क्लेम करती है कि प्रति किलोग्राम CNG पर यह 102 किलोमीटर का सफल एवं प्रति लीटर पेट्रोल पर यह 65 किलोमीटर  का सफर तय करती है । लेकिन अपने निजी अनुभव से बताऊं तो शायद बाइक की कई बार सर्विसिंग कराने के बाद यह माइलेज सामने आ सकेगी । परंतु असल में CNG की माइलेज 70 किलोमीटर प्रति किलोग्राम और पेट्रोल की माइलेज 45 से 50 किलोमीटर प्रति लीटर मिलती है । जो मेरा निजी अनुभव बताता है । लेकिन शायद मेरी बाइक की सर्विसिंग कराने के बाद इसकी माइलेज बढ़ाने की भी संभावना रहती है ।

Look , Brake and Wheels

Bajaj Freedom 125 का लुक इतना ही बेहतरीन और दमदार है कि यह आपको अपनी पहली झलक में ही दीवाना बना देगा । एक लाख की रेंज में यह बाइक आपको एक Sporty feel देता है जो काफी प्रीमियम लगता है । इसके फ्रंट में आपको 240mm का डिस्क ब्रेक और रियर मैं आपको 130 mm का ड्रम ब्रेक दिया जाता है । इसका फ्रंट व्हील 17 इंचेज तथा रियल विल 16 इंचेज का ट्यूबलेस टायर के साथ आता है ।

Stylish Design and Colour

नही इस बाइक के माइलेज और परफॉर्मेंस में कमी की गई है और नाही इस बाइक के स्टाइल और लुक में कोई कमी की गई है ।  इस बाइक का डिजाइन आपको काफी हद तक रॉयल एनफील्ड की हंटर के जैसा प्रीमियम फुल देगा जो काफी ज्यादा रॉयल टच के साथ भी बनाया गया है । बात की जाए इस बाइक के कलर ऑप्शन की तो यह 7 कलर ऑप्शन में मौजूद है । Red , white , Black , Blue and Grew कई सारे ऑप्शंस में मार्केट में उपलब्ध मिलेगा ।

Price

आज से 6 महीने पहले इसकी लांचिंग एक्स शोरूम प्राइस 1.30 लाख रुपए के लगभग थे लेकिन आज इसका प्राइस घटकर पर्याय 90,272 रुपए से 1.10 रुपए तक एक्स शोरूम प्राइस हो चुका है ।

Disclaimer

मैं भी अपनी पहली बाइक Bajaj Freedom 125 के तौर पर खरीदा है तो ऐसे में मैं भी आपको इसे खरीदने का सुझाव दूंगा । अगर आप स्टाइलिश लुक और CNG के ऊपर परफेक्ट माइलेज ढूंढ रहे हैं तो इस बाइक पर इन्वेस्ट करना आपकी सबसे अच्छी इन्वेस्टिंग होगी । लेकिन फिर भी आप अपने नजदीकी डीलरशिप पर नजदीकी शोरूम में जाकर इन सारी जानकारी की परख करें । धन्यवाद !

Also Visit Here

Bajaj Freedom 125
---Advertisement---

Leave a Comment