---Advertisement---

12th Pass Art’s Students : 12 th pass Art’s students के लिए अब खुल गए है ये कई सारे मौके , सैलरी भी लाख तक

By khabarbazar24

Published on:

Follow Us
---Advertisement---

12th Pass Art’s Students

कुछ समय पहले तक कई सारे बड़े-बड़े दफ्तरों में सूट बूट पहनकर , टाई कोट लगाकर और एयर कंडीशनर रूम में बैठकर सिर्फ अपने लैपटॉप और कलम से काम करने वाले लोगों की सैलरी लगभग 1 से 1.5 लख रुपए तक होती थी । उनके बारे में जानने पर यह पता चलता था कि उन्होंने Science Stream या Commerce Stream से अपनी पढ़ाई पूरी करके यह नौकरी हासिल की है ।

12th Pass Art's Students

ऐसे में जो बच्चे Science और Commerce के लिए नहीं बने थे वे Arts लेकर अपनी पढ़ाई आगे करते थे और उसके बाद उनके पास केवल दो ही विकल्प रहते थे या तो टीचर बनना या तो वकील बनाना । वकील के लिए काफी कठिन पढ़ाई करनी पड़ती थी । इसीलिए लोग शिक्षक बनने के होड़ में लगे रहते थे जिससे कुछ को नौकरियां मिलती तो कुछ बेरोजगार ही रह जाते ।

लेकिन आज के समय ऐसा नहीं है । आज मार्केट में कई सारी ऐसी ऑपच्यरुनिटीज आपको मिलती है । जो आपके काबिलियत देखकर आपको आगे ले जाती है । ना कि यह देखकर कि आपने किस स्ट्रीम से कौन सी डिग्री हासिल की है । तो आज हम कुछ ऐसे ही प्रोफेशन के बारे में जानेंगे जिसमें अगर आप Arts लेकर भी पढ़ाई करते हो तो आपकी अच्छी खासी सैलरी आ सकती है। जो आपकी डिग्री पर नहीं बल्कि आपकी काबिलियत पर निर्भर करेगी ।

Media and Journalism

आज की डिजिटल दुनिया में न्यूज़ चैनल , डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म्स , वेब प्लेटफॉर्म्स और सोशल मीडिया कंपनी को क्रिएटिव और रिसर्च बेस्ड प्रोफेशनल की जरूरत पड़ती है । जर्नलिज्म , मास कम्युनिकेशन ,  फिल्म स्टडीज या डिजिटल मीडिया में ग्रेजुएशन करके आप एंकर , किसी चैनल के न्यूज़ रिपोर्टर , कंटेंट क्रिएटर , वीडियो प्रोड्यूसर या सोशल मीडिया के मैनेजर भी बन सकते हैं । 

इस करियर में आपकी शुरुआती सैलरी आपके लिए काबिलियत पर निर्भर करती है जो आपको 25000 रुपए से लेकर ₹50000 महीने कमाने में काफी ज्यादा मदद कर सकती है । अगर आप इन फील्ड्स में एक्सपर्ट हो जाते हैं तो आपकी सैलरी दिन दूनी और रात चौगुनी रफ्तार से बढ़ती जाएगी ।

Digital Marketing and Social Media

ऑनलाइन मार्केटिंग की दुनिया में क्रिएटिव माइंड्स की भारी डिमांड है । ऐसे में Arts Students digital marketing , SEO , SEM , सोशल मीडिया मैनेजमेंट और ब्रांडिंग में अपना कैरियर बना सकते हैं । इन स्किल्स को सीख कर आप किसी भी कंपनी के साथ एक अच्छी तनक में जुड़ सकते हैं या फिर खुद की डिजिटल एजेंसी भी शुरू कर सकते हैं । जिसमें आपको प्रतिमा एक अच्छी सैलरी मिलेगी जो लगभग 30000 से ₹100000 के बीच तक की रहेगी ।

Civil Services

अधिकांश स्टूडेंट्स जो पढ़ने में अच्छे रहते हैं वे Arts इसीलिए चुनते हैं ताकि वह आगे जाकर सिविल सर्विसेज में अपना नाम जोड़ सके । सिविल सर्विसेज में नौकरी पाने के लिए Arts का रास्ता आपके लिए काफी सहज और थोड़ा आसान माना जाता है । UPSC या राज्य स्तरीय PCS परीक्षा में उतरन करने के बाद आपको जिला या क्षेत्र का प्रमुख बना दिया जाता है जिसमें आपको IAS , IPS , IFS और भी कई सारे पदों की युक्ति शामिल होती है । सिविल सर्विसेज में जॉइंट हो जाने के बाद आपकी सैलरी 50000 से और 250000 के बीच में रहती है और उसके साथ-साथ आपको इतनी सारी सरकारी सुविधाएं दी जाती है जो आपके तनक सिविल ज्यादा कीमती होती है ।

Lawer and Advocates

BA , LLB करने के बाद आप वकील , Judge , Legal Advicer , corporate lawyer और पब्लिक प्रॉसिक्यूटर बन सकते हैं । आजकल की कॉरपोरेट सेक्टर में एक परमानेंट वकील की काफी ज्यादा जरूरत पड़ती है । जिसके लिए आपको 5 साल का इंटीग्रेटेड BA LLB कोर्स करना होगा । जिसको शो करने के बाद और आपकी इस क्षेत्र में अच्छी पकड़ होने के बाद आपको लगभग 30000 से 60000 तक की सैलरी दी जाती है जिसकी अंतिम सालाना पैकेज 20 लाख तक भी हो सकती है ।

Diplomacy

अगर आपकी रुचि ग्लोबल अफेयर्स , politics और diplomacy में है तो आप इंटरनेशनल रिलेशंस में मास्टर्स करके विदेश मंत्रालय या कई सारे अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं जैसे UNO , WHO , UNESCO जैसी बड़ी-बड़ी संस्थाओं में काम कर सकते हैं । इसके लिए सबसे पहले आपको पॉलिटिकल साइंस से BA या फिर International रिलेशन में BA करने की जरूरत पड़ेगी । किसी भी अंतरराष्ट्रीय संस्था या राष्ट्रीय मंत्रालय में आपका कम लगने पर आपकी सैलरी ₹60000 से लेकर ₹200000 पर महीने तक की सैलरी हो सकती है ।

12 th Arts Students Career Option

  • Fashion designer
  • Animation
  • Photographer
  • Event management / hotel management
  • Interior designer
  • Artist
  • Editor
  • Content writer / content creator
  • Blogger

Karnataka Highcourt on Stampede

Also Visit Herehttps://khabarbazar24.com/

https://khabarbazar24.com/

---Advertisement---

Leave a Comment