
Realme भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है , जो काफी सस्ता होगा और जिसे सभी लोग आसानी से खरीद कर उसका सेवन कर पाएंगे । Realme India पोर्टल ने खुद ही जानकारी दी की 2 जून को लांच होगी भारत में Realme C73 5G जो काफी सस्ते प्राइस में होगी । तो आईए जानते हैं इस मॉडल के बारे में की क्या क्या खासियत देखने को मिल सकते हैं ।
Raelme C73 5G के Specification
Realme C73 5G मैं 120 Hz का रिफ्लेक्स रेट्स डिस्प्ले मिलेगा । यह मोबाइल फोन MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर पर काम करता है । इस हैंडसेट में यूजर्स को 4GB + 8GB RAM कॉन्फ़िगरेशन के साथ 128 GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी । जिसमें आपको 6000 mAh की बैटरी पावर भी मिलेगी , जिसके साथ 45 वाट का फास्ट चार्जिंग और 5 शब्द का रिवर्स चार्जिंग मिलेगा । पोर्टल पर दावा किया गया है कि यह हैंडसेट पर एक बार फुल चार्ज होने के बाद 46.4 घंटे की कॉलिंग का सपोर्ट देता है । इस हैंडसेट में 7.94 mm की थिकनेस देखने को मिलती है ।
Realme C73 5G की Durablity
Realme C73 5G में IP64 रेटेड डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट की सुविधा मिलती है । यह हैंडसेट Military Grade का शॉक ऑब्जर्वर देती है । यह स्मार्टफोन ग्रीन , पर्पल और ब्लैक कलर ऑप्शन नहीं मिलता है।
Camera

Realme C73 5G का बैक पैनल डिजाइन दिखाया गया है जिसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलता है । इसके साथ LED फ्लैशलाइट भी मिलती है । फ्रंट साइट पर पंच होल क्यूट मिलता है ।