
KTM ने चुपचाप 2025 RC 200 को नए कलर TFT डिस्प्ले के साथ अपडेट किया है जो पुराने LCD यूनिट की जगह लेता है ।
KTM मैं चुपचाप 2025 RC 200 को नए कलर TFT डिस्प्ले के साथ अपडेट किया है जो पुराने LCD यूनिट की जगह लेता है । KTM कंपनी ने KTM RC 200 बाइक को OBD 2B उत्सर्जन नॉर्मल के हिसाब से अपडेट किया है । इसके अपडेट के साथ-साथ कंपनी में इस बाइक की कीमत में भी ₹11000 की बढ़ोतरी की है । इसके साथ-साथ बाइक में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी , नया TFT कलर डिस्प्ले और My KTM अप के जरिए टर्न बाय टर्न नेविगेशन मिलता है ।
KTM RC 200 का पावरटर्न

अगर बात करें KTM RC 200 की तो KTM RC 200 में 199 . 5 cc , सिंगल सिलेंडर इंजन लगा है जो 25.4 bhp की अधिकतम पावर और 19.5 Nm कार्पिक्टल जनरेट करता है जो आपके जर्नी को और भी कंफर्टेबल और रफ्तार भरी बना देता है । साथ ही साथ KTM RC 200 को 6 स्पीड एयरबैग से साथ जोड़ा गया है ।
KTM RC 200 में अब TFT Display

बता देगी केटीएम की इस बाइक में स्टील ट्रॉली फ्रेम है जिसे WP Apex USD फ्रेंड फोकस और WP रियल मोनोशॉक द्वारा सस्पेंड किया गया है । बाइक में दोनों तरफ डिस्क ब्रेक और डुएल चैनल ABS कि सुविधा भी प्रदान की गई है । वही बात की जाए अगर KTM RC 200 बाइक की तो इसमें TFT Display के जुड़ने से KTM RC 200 कैन ए सेगमेंट में एक शानदार ऑप्शन के रूप में प्रदर्शित हुआ है साथ ही साथ इसका वजन में काफी अपडेट हो गया है ।
Performance and Price

हालांकि KTM एक रेसिंग ट्रैक बाइक है इसीलिए इसकी कीमत भी काफी ज्यादा है और यह माइलेज भी थोड़ा काम देती है । लेकिन अपने इस कीमत और माइलेज के दम पर KTM RC 200 अपनी शानदार रेंज और अपने खूबसूरत लोक तथा जबरदस्त इंटीरियर के साथ कस्टमर को एकदम खुश कर देती है । KTM RC 200 का वर्तमान में On Road Price 2,18,000 के करीब बताई जा रहा है । जो प्रति लीटर पेट्रोल पर आपको 35 किलोमीटर तक के शानदार रेंज प्रदान करती है ।