---Advertisement---

The Real Downfall of Prithvi Pankaj Shaw .

By khabarbazar24

Published on:

Follow Us
---Advertisement---

Prithvi Shaw जो भारतीय क्रिकेट में एक ऐसी रौनक लेकर आए थे जिसे लोग उन्हें भारतीय क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर से कंपेयर करने लगे । उनके साथ अंदर-19 वर्ल्ड कप खेलने वाले शुभमन गिल , रियान पराग , अभिषेक शर्मा और अर्शदीप सिंह आज जहां इंडियन टीम की मेजबानी कर रहे हैं । तो वहीं पृथ्वी शॉ को IPL ऑक्शन मैं खरीद तक नहीं जा रहा है । तो आखिर ऐसा क्या कारण रहा होगा पृथ्वी शॉ के डाउनफॉल का जहां एक समय सचिन तेंदुलकर कहे जाने वाले पृथ्वी शॉ आज विनोद कांबली की जगह ले रहे हैं ।

Prithvi Pankaj Shaw

The youngest Indian to score 100 on test debut , captain of under 19 World Cup winning team , Scored a century on his Ranji trophy debut , scored double century in Vijay Hazare trophy and also scored 546 in a single innings in Harris Shield Trophy .

इतने यंग एज में इतने सारे रिकॉर्ड बनाने के साथ-साथ पृथ्वी के पास आया नाम , फेम , पैसा और कुछ गंदी आदतें जैसे लड़कियां और ड्रग्स और इन्हीं के चक्कर चांद में अंधा होकर पृथ्वी हो गए क्रिकेट दुनिया से गायब ।

1 . Injuries

पृथ्वी शॉ के डॉन फल का सबसे बड़ा कारण है इंज्रीज । 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने पहले टेस्ट मैच के वार्म अप मैच में एंकल इंजरी , 2020 के रणजी ट्रॉफी में सोल्डर इंजरी और 2023 के एक मैच में घुटने की इंजरी जिससे पृथ्वी शो का वापस से भारतीय टीम में कम बैक कर पाना बहुत ही ज्यादा मुश्किल बनता जा रहा था ।

2 . Drucks

22 फरवरी 2019 को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलने से पहले पृथ्वी का एक यूरीन सैंपल लिया गया जिसमें टर्बूतली सब्सटेंस पाया गया जो क्रिकेटर्स कंज्यूम नहीं कर सकते हैं अकॉर्डिंग टू World Anti Doping Agency । और इसी कारण BCCI मैं उन पर 8 महीने का एक बड़ा बैन लगा दिया जिससे पृथ्वी का दोबारा कम बैक करना भारतीय टीम के लिए काफी ज्यादा मुश्किल हो गया था ।

3 . Lack of Technique

पृथ्वी सा पीस और बाउंसर के खिलाफ काफी बार आउट होते हुए नजर आए हैं । पृथ्वी शॉ मैदान में ज्यादा फुटवर्क का उसे नहीं करते हैं जिससे वह अंदर आती गेंद में Outside Off Stump मैं आउट होते भी दिखे हैं । रिकी पोंटिंग और राइजिंग के रहने में तो इस बात को भी बताया है कि पृथ्वी सा कही आलसी है जहां वह नेट प्रैक्टिस भी तभी करते हैं जब उनका फॉर्म अच्छा चल रहा होता है ।

4 . Off Field Controversy

पृथ्वी हमेशा से ही आप फील्ड कंट्रोवर्सी में फंसे रहते हैं जिससे क्रिकेट बोर्ड का उन्हें अपने टीम के लिए पिक कर पाना काफी ज्यादा मुश्किल हो जाता है । चाहे वह देर रात तक क्लब पार्टी करना हो , IPL से पहले अपने बर्थडे पार्टी पर लड़कियों के साथ ठुमके लगाना हो या 2023 में एक सेल्फी कंट्रोवर्सी में फंसना हो जिसमें सपना गिल नामक एक लड़की ने उसे पर फेक एलिवेशन भी लगाए थे एसॉल्ट के । कुछ इसी तरह की कंट्रोवर्सी से फंसने के कारण पृथ्वी शॉ की इमेज सिलेक्टर्स के नजर में क्लीन नहीं है ।

5 . Health Issues

पृथ्वी शॉ का बढ़ता वजन और झड़ते बाल उनके परफॉर्मेंस में काफी ज्यादा तनाव लेकर आते हैं । बढ़ता वजन उनके निरंतर खराब परफॉर्मेंस का एक मुख्य कारण बन के सामने आई है और बालों का झड़ना अपने आप में कॉन्फिडेंस को काफी गिरा देता है जिससे अच्छे-अच्छे प्लेयर्स भी अपनी अच्छी खासी फॉर्म गवा बैठे । साथ ही साथ मैदान में पृथ्वी शॉ का  फील्डिंग के प्रति ज्यादा ध्यान ना देना तथा क्रिकेट बोर्ड द्वारा कराए जाने वाले Yo Yo टेस्ट में भी निरंतर फेल होते जाना । उनके खराब स्वास्थ्य को दर्शाता है जो उनके खराब परफॉर्मेंस में दिखता है ।

6 . Money in Early Age

पृथ्वी ने अपने 23 साल की एक छोटी सी उम्र में 35 से 40 करोड़ का नेटवर्क बना लिया था । और इतने कम उम्र में इतना सारा पैसा आपके अंदर घमंड और आराम दायक जिंदगी सामने लेकर आती है । जिससे पृथ्वी के नए-नए दोस्त बने और वह काफी ज्यादा लेट नाइट क्लबिंग करने लगे जिससे उनका क्रिकेट से दुनिया बढ़ती चली गई । फिलहाल पैसा तो हर एक क्रिकेटर के हाथ में आता ही है लेकिन कुछ उसे अपनी  खेल इंप्रूव करने में लगा देते हैं तो कुछ उससे नशा और लड़कियों में बात कर देते हैं और शायद पृथ्वी दूसरे नंबर पर आना पसंद करते थे ।

Comeback

पृथ्वी की उम्र अभी काफी कम है और इस उम्र में वह अपनी मेहनत , लगन और धैर्य से दोबारा अपने पुराने फॉर्म में वापस आ सकते हैं । उन्हें काफी मेहनत करना होगा अपने फिटनेस के ऊपर , अपने माइंडसेट के ऊपर और साथ ही साथ अपने खेल के ऊपर जिससे वह भारतीय क्रिकेट इतिहास में दोबारा कम बैक कर सके । आशा है कि पृथ्वी का कम बैक जल्दी होगा और पृथ्वी का कम बैक क्रिकेट इतिहास का सबसे महान कम बैक होगा ।

---Advertisement---

Leave a Comment