
Top 8 CNG Cars with High Mileage
अगर आपके पास भी एक ऐसी कार है जो बहुत कम माइलेज देती है । तो यह लेख आपके लिए है , जहां आज हम आपको भारत के ऐसे 8 CNG कार दिखाएंगे जिसे देखकर आप पेट्रोल कार को भूल जाएंगे । पेट्रोल कार बहुत ही कम माइलेज देती है साथ ही साथ या वातावरण में काफी अधिक मात्रा में प्रदूषण भी फैलती है और इसी समस्या का समाधान करने के लिए अगर आप पेट्रोल कार की जगह CNG कार में शिफ्ट हो जाते हैं । तो वातावरण भी सुरक्षित रहेगा और साथ ही साथ आपके जेब में पैसे की कटौती भी नहीं होगी । तो लिए बिना अपना वक्त जाया किया आइए देखते हैं भारत की 8 सबसे दमदार , सबसे खूबसूरत और सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली CNG कार ।
1 . मारुति सुजुकी सिलेरियो CNG

अगर आप एक बेहतरीन माइलेज देने वाले CNG कार की तलाश में है । तो मारुति सुजुकी सिलेरियो CNG आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन के रूप में सामने आती है । जिसमें कंपैक्ट , स्टाइलिश , दमदार इंजन , गजब का परफॉर्मेंस और लाइटवेट डिजाइन के साथ आपको यह कार प्रस्तुत की जाती है । जो प्रति किलोग्राम CNG पर लगभग 36 किलोमीटर का सफर तय करने में आपकी सहायता करेगा जिसका एक्स शोरूम प्राइस मात्र 6.74 लाख से शुरू होती है ।
2 . मारुति सुजुकी वेगनर CNG

मारुति सुजुकी वेगनर CNG फैमिली की पसंदीदा कार बन जाएगी क्योंकि इसका कंफर्ट और माइलेज दोनों दमदार है । जो आपके फैमिली और आपके जेब के लिए काफी उपयोगी साबित होगा । इसका टॉल ब्वॉय डिजाइन , स्पेशल केबिन और भरोसबल परफॉर्मेंस से वैगन आर हमेशा भारतीय कस्टमर का दिल जीत लेती है । यह कार आपके प्रति किलोग्राम CNG पर 34 किलोमीटर तक का शानदार रेंज प्रदान करेगी जिसका एक्स शोरूम प्राइस मात्रा 6.45 लाख है ।
3 . मारुति सुजुकी अल्टो K 10 CNG

अगर आप कम खर्चे में शानदार माइलेज के साथ-साथ शानदार कंफर्ट भी चाहते हैं तो मारुति सुजुकी अल्टो K10 CNG Car आपके लिए एकदम बेस्ट होगी । जो प्रति किलोग्राम सीएनजी पर आपको 33.85 किलोमीटर तक का शानदार रेंज प्रदान करेगी जिसका मार्केट में एक्स शोरूम प्राइस 5.96 लख रुपए है ।
4 . मारुति सुजुकी एस-प्रेसों CNG

मारुति सुजुकी एस-प्रेसो CNG उन ग्राहकों के लिए है जो कुछ हटके डिजाइन चाहते हैं । जो आपको बाजार में काफी आधुनिक लगे । इसका शानदार माइलेज आपके प्रति किलोग्राम सीएनजी पर 32.73 किलोमीटर तक की शानदार रेंज प्रदान कर सकता है जिसका मार्केट में एक्स शोरूम प्राइस 6.12 लाख है ।
5 . मारुति सुजुकी डिजायर CNG

मारुति सुजुकी डिजायर CNG उन लोगों के लिए एकदम सती रहेगा जो CNG सेगमेंट में कमल का कंफर्ट , स्पेस और शानदार का माइलेज ढूंढते हैं । यह प्रति किलोग्राम सीएनजी पर आपको 31.12 किलोमीटर तक की शानदार रेंज प्रदान करेगा जिसे वर्तमान में एक्स शोरूम प्राइस 8.40 लाख रुपए है ।
6 . मारुति सुजुकी स्विफ्ट CNG

अगर आप एक स्पोर्टी लुक वाले कर को ढूंढ रहे हैं जो आपके कंफर्ट , गजब का इंटीरियर , गजब का लुक परफॉर्मेंस दे तो मारुति सुजुकी स्विफ्ट CNG आपके लिए एकदम परफेक्ट होगा । जिसमें आपको प्रति किलोग्राम सीएनजी पर 30.90 किलोमीटर तक की शानदार रेंज प्रदान होगी जिसे वर्तमान में एक्स शोरूम प्राइस 7.85 लख रुपए है ।
7 . मारुति सुजुकी बलेनो CNG

मारुति सुजुकी बलेनो अपनी प्रीमियम इंटीरियर , फीचर्स और स्पेस के लिए जानी जाती है । मारुति सुजुकी बलेनो CNG आपके प्रति किलो ग्राम सीएनजी पर 30.61 किलोमीटर तक की शानदार रेंज प्रदान कर सकता है जिसे वर्तमान में एक्स शोरूम प्राइस 8.35 लख रुपए से शुरू है ।
8 . टाटा टीगोर iCNG

अगर आपको एक कॉन्पैक्ट सेडान चाहिए जो स्टाइलिश हो , सुरक्षित हो और माइलेज के मामले में भी आपको जबरदस्त माइलेज दे तो आप टाटा टीगोर iCNG ले सकते हैं जो प्रति किलोग्राम सीएनजी पर आपको 26.4 9 किलोमीटर तक की शानदार रेंज प्रदान करता है । जिसे वर्तमान में एक्स शोरूम प्राइस 7.80 लाख रुपए है ।
इस बात का भी ध्यान दें
कार्बखरीदते समय अक्सर लोग यह बड़ी गलती कर देते हैं कि वह सिर्फ कार के माइलेज की तरफ ध्यान देते हैं । ना कि कार के कंफर्ट , सेफ्टी और फीचर्स पर । तो आप ऐसा बिल्कुल ना करें । सबसे पहले आप कार के कंफर्ट सेफ्टी और अदर फीचर को अच्छे से जांच करें और उसके बाद ही कार खरीदें क्योंकि अक्सर यह देखा जाता है कि ज्यादा माइलेज देने वाली कार सेफ्टी की नजरिया से या बेहतरीन फीचर्स के नजरिए से थोड़ी कमजोर हो जाती है । तो आप इस गलती बिल्कुल ना करें ।
Disclaimer
उपरोक्त बताई गई सभी कार की जानकारियां इंटरनेट स्रोतों से ली गई है । जो सत प्रतिशत सही नहीं हो सकती है । तो अगर आप कार खरीदना चाहते हैं । तो अपने नजदीकी डीलरशिप या शोरूम में जाकर कार को देखे , परखे और उस की कीमत जान के ही कार खरीदें ।