---Advertisement---

2025 की इस भयंकर गर्मी से इन 5 तरीको का Use करके बचाए अपने Car को । Every Car Owner Should Read This .

By khabarbazar24

Published on:

Follow Us
---Advertisement---

Protect Your Car From Summer Heat

भारत में पर्याय मई और जून के महीने में गर्मी अपनी सर्वोच्चता पर रहती है । जिससे मनुष्य का वैसी गर्मी सहन कर पाना काफी कठिन हो जाता है । तो ऐसे में आप सोच ही सकते हैं कि हमारी कार जो सारा दिन धूप में बाहर कहीं Park रहती है । ऐसे में हमें अपने कार का ध्यान रखना काफी अनिवार्य हो जाता है । वरना कार Overheating , Paint Fade और टायर पंचर जैसी कई सारी समस्याएं सामने आ सकती है । खास तौर पर भारत में इन दो-तीन महीना में सामान्य तापमान 35 से 40 डिग्री के बीच में रहता है और अगर किसी दिन तापमान बढ़ जाता है तो ऐसे में सामान्य तापमान अपनी अधिकतम ऊंचाई 40 डिग्री से 50 डिग्री के बीच में चला जाता है । ऐसी स्थिति में पौधे भी सूख जाते हैं । तो जरा सोचिए कि हमारी Cars का क्या हालत होगा । ऐसे में हम पांच ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं । जिसे आप अपनी कार का देखभाल काफी आसान तरीके से कर सकते हैं और उसे तपती गर्मी से भी बचा सकते हैं ।

1 . Repair Your Air Conditioner

गर्मी के दिनों में कार के AC का उपयोग सबसे ज्यादा होता है  । ऐसे में अगर आपके कार की AC सही से काम नहीं कर रही है तो आपको गाड़ी चलाने में काफी ज्यादा परेशानी हो सकती है । कार के AC में बहुत तरीके की समस्या देखी जाती है इसमें कूलिंग सिस्टम का खराब होना , AC का जल्दी से ठंडा ना होना , एक चालू करने पर एक अजीब सा गंद आना और AC के कंप्रेसर का सही से कम ना करना जैसी समस्या भी आ सकती है । इसीलिए समय-समय पर कार के AC की जांच करना काफी जरूरी है । इस बात का ध्यान रखी कि अगर बाहर का तापमान 35 से 40 डिग्री के बीच में रहता है तो आपके कार के भीतर का तापमान लगभग 60 डिग्री तक पहुंच जाता है जिससे इंजन का गर्म होकर चीज होना भी संभव हो जाता है ।

2 . Car Tyre Pressure

गर्मी के कारण हवा में काफी तेजी से ऊष्मा का निर्माण होता है जिस हवा तेजी से फैलती है और इसका असर सीधा आपके कार के टायर पर भी पड़ सकता है । गर्मी के दिनों में हम अपने कार का जैसे ही इस्तेमाल करते हैं कार के अंदर की हवा और ज्यादा फैलती है जिससे प्रेशर भी बढ़ जाता है । ऐसी स्थिति में अगर टायर कमजोर है या फिर टायर काफी पुराना है तो खासव के कारण टायर का फटना भी संभव हो सकता है । गर्मियों के मौसम में अपने कान में नाइट्रोजन हवा भराए क्योंकि नाइट्रोजन गर्मी से कम फैलती है जिसे अब अपनी कार के टायर को सुरक्षित चला सकते हैं ।

3 . Coolant Level For Car

इंजन का सही तापमान पर चलने के लिए कूलेंट बहुत जरूरी होता है । गाड़ी के इंजन को ओवरहीट होने से कूलेंट बचता है । गर्मियों में जब तापमान बढ़ जाता है जिससे आपका इंजन का ही गर्म हो जाता है इस समय कूलेंट का सही से काम करना आपकी कार के लिए काफी उपयोगी हो सकता है । कूलेंट टेबल का आपके कार के लिए सही से काम करना आपके कार्य को ओवरहीटिंग और इंजन सेफ्टी में सहयोग करता है ।

4 . Wax Polish

जिस तरह सूरज का तापमान हमारी त्वचा को खराब कर देता है जिससे बचने के लिए हम अक्सर सनस्क्रीन का उपयोग करते हैं वैसे ही Wax Polish एक ऐसे  सनस्क्रीन की तरह काम करती है जो आपके कार के surface को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाता है । Wax Polish करने से आपके कार्ड की पेंटिंग और चमकदार होते जाती है साथ ही साथ इसमें सूरज के हानिकारक किरणों का प्रभाव भी नहीं पड़ता ।

5 . Tints in Car

अगर आप अपने कार को दिन के समय गैरेज से ना निकाले तो आपका कर काफी ठंडा रहेगा लेकिन अगर आपका कार काफी समय तक सूरज के किरणों में बाहर रहता है तो ऐसे में कार का कवर आपकी कार को काफी सुरक्षा प्रदान करती है । अगर आपके लिए कार का कर लगाना संभव नहीं हो सकता तो विंडशील्ड या खिड़कियों पर सनसेट लगे ताकि अंदर का तापमान कम रहे । चाहे तो आप विंडो ट्रेनिंग भी कर सकते हैं लेकिन यह भारत में अवैध माना जाता है ।  फ्रंट और रियर विंडशील्ड पर काम से कम 70% विजुअल लाइट ट्रांसमिशन होनी चाहिए और साइड विंडो पर कम से कम 50% होनी चाहिए । जिससे आपकी कार गर्मी में भी सुरक्षित रहेगी

---Advertisement---

Leave a Comment