---Advertisement---

नहीं दिखेंगे ये खिलाड़ी दुबारा IPL 2025 खेलते हुए । RCB को लगेगा सबसे बड़ा झटका ।

By khabarbazar24

Updated on:

Follow Us
---Advertisement---

IPL 2025 Starts Again

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव की स्थिति को देखते हुए भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने IPL 2025 को स्थगित करने का निर्णय लिया था । लेकिन अब भारत और पाकिस्तान के बीच इस तनाव की स्थिति को घटना हुआ देख BCCI ने फिर IPL 2025 को शुरू करने का निर्णय लिया है । परंतु IPL के पूर्ण शुरुआत होने पर IPL के कई दिग्गज खिलाड़ी अपने टीम को अलविदा बोलकर अपने देश में जाने के लिए मजबूर हो जाएंगे । जिससे कई सारी टीमों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ेगा । तो आईए जानते हैं कौन सी टीम से कौन-कौन से खिलाड़ी अपने देश के लिए निकल रहे हैं और साथ ही साथ जानते हैं इसके पीछे का कारण ।

England vs West Indies

इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के विरुद्ध अपने वनडे सीरीज के लिए अपने टीम का ऐलान किया है । जिसका असर हमें इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के कई सारे खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी IPL 2025 में देखने को मिलेगी । इंग्लैंड के जोस बटलर , जैकब बेथेल और विल जैक्स IPL के सबसे अहम चरण प्लेऑफस अरे फाइनल में शायद देखेंगे क्योंकि वह इंग्लैंड टीम का हिस्सा है । इसी तरह वेस्ट इंडीज के रोमारियो शेफर्ड और शरफेन रदरफोर्ड काफी यही हाल होगा ।

भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले हफ्ते जब तनाव चरम पर पहुंच और IPL को स्थगित करने का ऐलान हुआ । तभी कई सारे विदेशी खिलाड़ी अपने देश लौट गए । तभी BCCI नेट तुरंत यह ऐलान किया कि खिलाड़ियों भारत में ही रहे क्योंकि IPL की पूर्ण शुरुआत हो सकती है । उसके बाद जब इतना की स्थिति कम हुई तो BCCI ने अपने आईपीएल का नया शेड्यूल भी लॉन्च कर दिया लेकिन आईपीएल के इस रीशेड्यूल को पुणे लॉन्च करने के कारण कई सारे खिलाड़ी विदेश में जा चुके थे और समय को दो सप्ताह रोकने के लिए कई खिलाड़ियों वापस भी नहीं आ सके ।

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे का मैच 29 मई से शुरू हो रहा है और बदले शेड्यूल के साथ आईपीएल का प्लेऑफ भी 29 मई से शुरू हो रहा है । शनिवार से आईपीएल 2025 शुरू हो रहा है ।

Teams को लगा भरी सदमा

आशंका है कि बटलर , बेथेल और विल जैक दोबारा आईपीएल के लिए भारत आ सकते हैं । यहां तक की सुतो से तो यही पता चला है कि बेथेल आईपीएल के ग्रुप स्टेज के लिए भारत पहुंच भी चुके हैं ।

जोस बटलर गुजरात टाइटंस , जैकब बेथेल Royal challengers Banglore और विल जैक्स Mumbai Indians के लिए खेलते हैं । इसके अलावा इंग्लैंड के जाफर आर्चर राजस्थान रॉयल्स और जमी आवर्तन चेन्नई सुपर किंग का हिस्सा है । लेकिन फिलहाल यह दोनों टीम पहले ही प्लेऑफस के लिए से बाहर जा चुकी है ।

बेथेल की तरह इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टन और फिल् साल्ट भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते नजर आएंगे । क्योंकि यह तीनों भी इंग्लैंड का हिस्सा है लेकिन इन तीनों खिलाड़ियों का चयन इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के वनडे सीरीज में नहीं हुआ है इसलिए यह रॉयल चैलेंज बेंगलुरु के लिए अच्छी खबर है कि उनके ज्यादा खिलाड़ियों उनके साथ ही रहेंगे ।

---Advertisement---

Leave a Comment