---Advertisement---

Cheapest CNG Cars in India : India की अब तक की सबसे सस्ती , Comfortable और ज्यादा Mileage देने वाली CNG Cars

By khabarbazar24

Updated on:

Follow Us
---Advertisement---

Cheapest CNG Cars in India

देशभर में आए दिन पेट्रोल कर को लेकर काफी सारी समस्याएं बढ़ रही है । अब चाहे वह पेट्रोल के कीमत से हो या फिर पेट्रोल से बढ़ रहे प्रदूषण से हो । इसीलिए देश पेट्रोल घड़ियों को छोड़ बहुत जल्दी CNG गैसों में स्विफ्ट हो रहा है । जिससे देश में प्रदूषण की मात्रा भी नियंत्रित रहेगी और साथ ही साथ पेट्रोल के मुकाबले CNG काफी सस्ता भी पड़ता है और काफी बेहतरीन माइलेज भी देता है । तो अगर आप कार के माध्यम से यातायात करते हैं या Daily Use में लॉन्ग ड्राइव के लिए आपकी जरूरत एक कार है तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं । जहां आज हम आपको पांच सबसे सस्ती , बेहतरीन , आरामदायक और ज्यादा माइलेज देने वाली सेफ्टी फीचर से लैस CNG Cars को दिखाएंगे जिसमें आपका दिल आ जाएगा ।

5 . Maruti Alto K10 CNG

अगर आप एक किफायती और मजबूत तथा शानदार फीचर्स के साथ एक CNG कार की तलाश में है तो Maruti Alto K10 CNG Car आपके लिए सबसे बेहतरीन होगी । जिसमें आपको प्रति किलोग्राम CNG पर 33.85 किलोमीटर का शानदार रेंज देता है । जिसकी मार्केट में एक्स शोरूम प्राइस भी 5.89 लाख के करीब है । अगर आपके परिवार में तीन चार या पांच लोग हैं तो आपके लिए इस कार से बेहतरीन और कोई ऑप्शन हो भी नहीं सकता है । जिसमें आपको EBD के साथ ABS और ड्यूल और टैक्स इस सेफ्टी सुविधा भी मिलती है । जो आपके जर्नी को और भी आरामदायक बना देगी ।

4 . Maruti Suzuki Celerio CNG

CNG कारों में Maruti Suzuki Celerio CNG भी एक बेहतरीन ऑप्शन के रूप में आपके सामने आती है । जो आपको प्रति किलोग्राम CNG पर 3 4.43 किलोमीटर का एक शानदार रेंज प्रदान करता है । जिसकी एक्सेस शोरूम कीमत भी मात्र 6.89 लख रुपए है । इसमें 1.0L का इंजन , अच्छा स्पेस और पांच लोगों की बैठने की सुविधा मिलती है । जिसके साथ-साथ इस कार में आपको EBD और ABS जैसे शानदार एयरबैग के Safety Feature भी मिलते हैं ।

3 . Tata Tiago iCNG

CNG कारों में Tata Tiago iCNG भी एक बेहतरीन ऑप्शन के रूप में आपके सामने आती है जो आपके प्रति किलोग्राम CNG पर 27 किलोमीटर का एक बेहतरीन रेंज प्रदान करती है । जिसकी वर्तमान में एक्स शोरूम प्राइस 5.99 लख रुपए से शुरू होती है । इसमें 1.2 लीटर का इंजन है जो सीएनजी मोड पर 73hp की पावर और 95Nm का पिक्चर जनरेट करता है जो इसके जर्नी को और भी आरामदायक बना देती है । इस गाड़ी में फाइव स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स और फैमिली फ्रेंडली डिजाइन इसे एक बेहतरीन चॉइस बना देता है ।

2 . Maruti Suzuki Swift CNG

CNG कारों में Maruti Suzuki Swift CNG भी एक बेहतरीन ऑप्शन के रूप में आपके सामने आती है जो आपके प्रति किलोग्राम CNG पर 33 किलोमीटर का शानदार रेंज प्रदान करता है । जिसे वर्तमान में एक्स शोरूम प्राइस 8.19 लाख रुपए से शुरू होती हैं । इसमें 1.2 लीटर इंजन है , 69.75 PS की पावर और 101.8 Nm का पिक टर्क जनरेट करता हैं । इसमें 6 एयरबैग ESC , हिल हॉल कंट्रोल और ABS जैसे सभी आधुनिक सेफ्टी फीचर मौजूद है । जिसमें इसकी ऑल ब्लैक इंटीरियर इसको और भी खूबसूरत बना देती है ।

1 . Hyundai Exter CNG

CNG कारों में Hyundai Exter CNG भी एक काफी बेहतरीन ऑप्शन के रूप में आपके सामने आता है । जो आपके प्रति किलोग्राम CNG पर 27.1  किलोमीटर का एक शानदार रेंज प्रदान करता है । जिसे वर्तमान में एक्स शोरूम कीमत 8.50 लाख रुपए के करीबन पड़ सकती है । इसमें आपको ड्यूल CNG टैंक मिलता है । इस माय 1.2 लीटर Bi Fuel इंजन है जो 69 PS पावर देता है । इसमें 6 एयरबैग्स , सनरूफ , LED DRLs , ESC जैसे प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं ।

---Advertisement---

Leave a Comment