
Klein Vision AirCar को सफलतापूर्वक बनाने के लिए कंपनी पिछले 30 सालों से अपनी कड़ी मेहनत इसके ऊपर लगाए हुए थी । कई सालों की मेहनत लगी इस कर के प्रोटोटाइप को डेवलप करने में तथा इसके मॉडल को तैयार करने में लेकिन आखिरकार कंपनी को सफलता मिली और अगले साल ही Klein Vision कंपनी द्वारा अपनी सर्वश्रेष्ठ Klein Vision AirCar को लांच किया जाएगा ।
Klein Vision AirCar की गजब के Features

पहले के जमाने में जैसे रिमोट के द्वारा चलने वाले प्लेन मिलते थे जिससे हम आसमान में उड़कर अपनी मनोकामनाओं को पूरी कर लिया करते थे लेकिन अब तकनीकी और विज्ञान इतना आगे जा चुका है कि अब अब हम एक बटन दबाकर सिर्फ 2 मिनट में ही अपने कर को प्लेन बनकर हवा में उड़ा सकते हैं । दुनिया में कई सारे दिक्कत दिक्कत ऑटोमोबाइल कंपनियां इस तकनीकी के ऊपर पिछले कई सालों से कम कर रही है ताकि वह एक ऐसे व्हीकल का तैयार कर सके जो सड़क के भी शानदार तरीके से डर और आसमान में भी हवा से बातें करते हुए जाए । लेकिन Klein Vision कंपनी को इसमें अब सफलता दिख रही है जिसमें वह अपनी सर्वश्रेष्ठ Klein Vision AirCar को लाने के लिए अब तैयार हैं । Klein Vision ने ने अपनी एड़ी चोटी का दम लगा दिया है इस अद्भुत शिकार को बंजारों में लाने के लिए जिसके लिए इस कार के प्रोटोटाइप ने 170 से अधिक फ्लाइंग हायर और 500 से अधिक टेक ऑफ और लैंडिंग पुरी की है ।
Klein Vision AirCar की कीमत कितनी होगी
Klein Vision AirCar अगले साल बाजारों में आने वाली है । पिछले हफ्ते Klein Vision AirCar को बेवर्ली हिल्स में लिविंग लीजेंड्स का एग्जीबिशन गला डिनर के दौरान कंपनी ने इस हवा में उड़ने वाली कर के प्रोटोटाइप का खुलासा किया और इसी शानदार मौके में Klein Vision ने अपने AirCar को अगले साल लाने का वादा भी कर दिया है जिसकी कीमत लगभग 8 से 10 लाख डॉलर USD के बराबर होगी जो भारतीय रुपए में तकरीबन 6.78 करोड़ से 8.47 करोड़ तक की पर जाती है ।
मात्र 2 मिनट में Car से बन जाएगी Plan

Klein Vision का कहना है कि यह एक कन्वर्टिबल कर है जो सड़कों पर किसी वहां की तरह आसानी से दौड़ सकती है साथ ही साथ अगर आपको आसमान की ऊंचाइयां छूनी है तो इस कंफर्टेबल कार के एक बटन को दबाकर आप इसके आसमानी शेर का मजा भी ले सकते है । Klein Vision AirCar को कुछ इस तरीके से डिजाइन किया गया है जो महज 2 मिनट से भी काम के समय में कार को एयरक्राफ्ट में बदलने के लिए काफी है जो कि पूरा सिस्टम ऑटोमेटिक है बस आपको जरूरत है तो एक बटन दबाने की ।
आखिर काम कैसे करती है ये AirCar ?

इस अद्भुत कार को आप बस एक बटन के माध्यम से एयरक्राफ्ट में बदल सकते हैं जिससे इसके विंग बाहर की तरफ आ जाते हैं जो कुछ हद तक हार्ड टॉप कन्वर्टिबल जैसे दिखती है । फ्लाइंग मोड में आने के बाद यह स्टाइलर और एलीवेटर पिच का उपयोग करके डॉफोर्स की तरफ पावर जेनरेट करती है जिससे यह ऊपर की तरफ उड़ने लगती है जैसा की कई हद तक हवाई जहाज में भी जिस तरीके का इस्तेमाल किया जाता है ।
इस AirCar की स्पीड कितनी है
कंपनी का दावा है कि इसका लेटेस्ट वेरिएंट सड़क पर 200 किलोमीटर प्रति घंटे से और हवा में 250 किलोमीटर प्रति घंटे से उड़ान भर सकती है । इसकी अधिकतम फ्लाइंग रेंज 1000 किलोमीटर है । यानी एक बार उड़ान भरने के बाद यह और कर आसानी से हजार किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है । इसके अलावा कार्ड में इसकी रेंज 800 किलोमीटर होगी इसमें 280 हॉर्स पावर का मोटर भी दिया गया है ।
Klein Vision AirCar की साइज

अगर हम Klein Vision AirCar की बात करें तो कर मूड में इसकी लंबाई 5.8 मीटर , चौरई 2 मीटर और ऊंचाई 1.8 मीटर की है वहीं अगर आप इस प्लान में कन्वर्ट करेंगे तो प्लेन मोड में इसके विंग बाहर निकल जाते हैं जिसके बाद इसकी लंबाई 7 मीटर और चौड़ाई 8.2 मीटर की हो जाती है । जिसमें 2 सीटर वर्जन पेश है ।