
इससे बेहतरीन कुछ नहीं
अगर आप एक कम बजट में बेहतरीन 7 स्टार कार ढूंढ रहे हैं जिसमें आपकी फैमिली का कंफर्ट लेवल एकदम टॉप रहे । तो आप मारुति सुजुकी ईईको को खरीद सकते हैं इसके पिछले वर्ष में 135000 प्लस लोगों ने खरीदा है । भारतीय बाजारों में सबसे सस्ती 7 सीटर कार मारुति सुजुकी ईईको ने 2024 से 2025 में कुल 135672 यूनिट सेल्स करके अपनी बिक्री पर चार चांद लगाया है ।
5,6 और 7 सीटर में भी उपलब्ध
मारुति सुजुकी ईईको ग्राहकों के लिए 5 , 6 और 7 सीटर तीनों सेवाओं में उपलब्ध है । आईए जानते हैं इस बेहतरीन कार के कुछ फीचर्स , कीमत और उसके पैटर्न । मारुति सुजुकी ईईको में 1.2 लीटर K सीरीज ड्यूल जेट बीपीएल पेट्रोल इंजन दिया गया है जो की 18.76 bhp की अधिकतम पावर और 104Nm की पिक तर्क जनरेट करने में सक्षम है ।
ईईको सीएनजी मोड में 26.78 किमी प्रति केजी का माइलेज देता है तो वहीं पेट्रोल में भी इसका माइलेज 19.71 किमी प्रति लीटर है ।
Family Friendly Car
परिवार में अधिकतम सदस्य होना ही भारतीय परिवारों की एक मूलभूत समस्या देखा जाता है जिसमें वह कार्स में एकत्रित नहीं हो पाते हैं और इसी असुविधा को सुविधा बनाते हुए मारुति सुजुकी ईईको ने 7 सीटर जैसी कंफर्टेबल कर को लांच किया है जो आपके बजट फ्रेंडली भी है ।

6 लाख से भी कम की कीमत
अगर बात की जाए कार्ड के फीचर्स की तो कर में राइट लाइन पर सेट दूर एयरबैग इलेक्ट्रॉनिक बाग फील्ड्स डिस्ट्रीब्यूशन के साथ-साथ एंटी लॉक बेकिंग सिस्टम स्टाइलिश डोर रिवर्स पैकिंग सेंसर जैसे फीचर शामिल है इस कलर ऑप्शन में आपको पांच तरह की सुविधा और 13 वैराइटीज में मिल सकती है एक की शुरुआती रकम 5.44 लाख से शुरू होकर टॉप मॉडल 6.70 लाख तक जाती है जो आपके आराम को देखते हुए बिल्कुल आपके बजट फ्रेंडली है ।