---Advertisement---

6 लाख रुपए से भी कम के कीमत में 6 सेफ्टी एयरबैग वाली सबसे सस्ती कार ।

By khabarbazar24

Updated on:

Follow Us
---Advertisement---

6 लाख रुपए से भी कम के कीमत में 6 सेफ्टी एयरबैग वाली सबसे सस्ती कार ।

पहले की तुलना में अब लोग जिस तरह अपने कारों में कंफर्ट , स्टाइल और पावरफुल इंजन देखते हैं । अब उससे भी ज्यादा जरूरी है उस कार की सेफ्टी फीचर्स को ध्यान में रखना । जिसकी वजह से अब लोग सेफ्टी फीचर्स से उपयुक्त कारों को ही खरीदना पसंद करते हैं । जिसे देखते हुए कंपनी अब गाड़ियों को जितनी स्टाइलिश और कंफर्टेबल बनाने में सक्षम रहती है । उससे कई ज्यादा काम वह गाड़ी के सुरक्षा स्तर पर भी करती है । हाल ही में मारुति सुजुकी ने तो अपनी कई कारों को सिक्स एयरबैग से सजाया है और आज हम ऐसे ही पांच गाड़ियों के बारे में बात करेंगे जिसमें 6 एयरबैग मिलते हैं जिससे कीमत 6 लख रुपए से भी कम है ।

5 . Hyundai Grand i10 Nios

Hyundai Grand i10 Nios भारत में 6 एयरवेग के साथ पेश की जाने वाली सबसे सस्ती कारों में से एक है । इसके सभी वेरिएंट को अक्टूबर 2024 में 6 ईयर बैक से प्रयुक्त किया गया था । जो 83hp की पावर और 114 Nm का पिक टर्क जनरेट करने में सक्षम रहता है । इसको 5 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ पेश किया जाता है । जिसका ड्यूल सिलेंडर टैंक वाला CNG वर्जन भी पेश किया जाता है । Hyundai Grand i10 Nios को भारत में 5.98 लख रुपए से 8.62 लख रुपए के बीच एक्शशोरूम  कीमत रखी गई है ।

4 . Maruti Suzuki Wagon R

मारुति सुजुकी अपने सभी मॉडलों को धीरे-धीरे 6 ईयर बैक के साथ अपडेट कर रही है । कंपनी ने हाल ही में टॉल ब्वॉय हैंच मारुति सुजुकी वैगन R को 6 एयरबैग के साथ लगाया है । इसे 1.0 लीटर से 1.2 लीटर इंजन के साथ पेश किया गया है , जिसमें मैन्युअल गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है और साथ ही साथ इसमें CNG वर्जन भी पेश किया गया है । जिसकी कीमत भारत में 5.79 लाख रुपए से लेकर 7.62 लाख की कीमत तक है ।

3 . Maruti Suzuki Celerio

Maruti Suzuki Celerio 6 ईयर बैक के साथ आने वाली देश की सबसे सस्ती कारों में से एक है जिसमें 1.0 लीटर इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो पेट्रोल पर 67 hp का पावर और 89Nm कपिक टर्ग जनरेट करता है जो इसके राइट को और भी कंफर्टेबल बना देता है साथ ही साथ इसमें CNG पर 57hp की पावर और 82.1 Nm का पिक टर्क जनरेट करने में सक्षम रहता है । Maruti Suzuki Celerio कि भारत में एक्स शोरूम प्राइस 5.64 लाख रुपए से लेकर 7.37 लाख तक उपलब्ध है ।

2 . Maruti Suzuki Eeco

Maruti Suzuki Eeco जिस हाल ही में सिक्स एयरबैग के साथ अपडेट किया गया है । यह भारत की 6 एयरबैग वाली सबसे सस्ती कारों में से एक है । यह कार अब 6 सीटों में भी उपलब्ध है जिसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है , साथ ही साथ इसमें CNG पावरट्रेन का ऑफर भी मिलता है । Maruti Suzuki Eeco कि भारत में एक्स शोरूम प्राइस 5.69 लाख से शुरू होकर 6.95 लाख तक पड़ेगी ।

1 . Maruti Suzuki Alto K10

Maruti Suzuki Alto K10 भारत में बनी सिक्स एयरवे के साथ सबसे सस्ती कारों में से एक है इसमें 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाता है जो E20 ईंधन अनुरूप है । सिर्फ मैन्युअल ऑप्शन के साथ पेश किया गया है जिसकी भारत में एक्स शोरूम प्राइस 4.23 लाख से लेकर 6.21 लाख रुपए तक रखो गई है ।

---Advertisement---

Leave a Comment