---Advertisement---

5 Star Safety Rating , इन 3 कारों ने भारतीय बाजारों पे किया कब्जा ।

By khabarbazar24

Updated on:

Follow Us
---Advertisement---

5 Star Safety Rating , इन 3 कारों ने भारतीय बाजारों पे किया कब्जा ।

भारत में कार के मार्केट को जिस कार का बेसब्री से इंतजार था पिछले 1 महीने के अंदर लॉन्च हुई । भारत में तीन कर किया सायरस ,मारुति डिजायर और टाटा नेक्सों EV ने भारत के मार्केट में अपना दबदबा जमा दिया है । इन तीनों कारों को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई है । यह सेफ्टी रेटिंग न केवल इन मॉडलों की मजबूती को दर्शाता है बल्कि भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग की सुरक्षा मानकों के प्रति प्रतिबद्धता को उजागर भी करती है ।  तो आईए जानते हैं इन कारों के मॉडल स्टाइल कंफर्ट और माइलेज के बारे में सब कुछ विस्तार से ।

1 . Matuti Desire 2024

मारुति दजीरे 2024 की पहली 5 स्टार सेफ्टी देने वाली सेडान कार है इसके सेफ्टी स्कोर 31.24 out of 34 है । वहीं इसमें चाइल्ड सेफ्टी का स्कोर 39.20 आउट ऑफ़ 49 है इसमें एडल्ट सेफ्टी में फाइव स्टार और बच्चों की सेफ्टी में फुल स्टार्टिंग मिली है जो इसके सुरक्षा राइटिंग को सर्वोच्च रखता है ।

Safety Features

मारुति दजीरे के मुख्य सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग , इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल , ISOFIX चाइल्ड सेट माउंट्स सेफ्टी फीचर मिलती है। मारुति दजीरे ने ग्लोबल NCAP काश टेस्ट में फाइव स्टार रेटिंग प्राप्त करके मारुति की पहली ऐसी कर बन गई है जिसने यह उपलब्धि हासिल की है ।

2 . Mahindra Thar Roxx

यह भारत की पहली फाइव स्टार बॉडी ऑन फ्रेम SUV है । इसने एडल्ट सेफ्टी स्कोर में 3 1.09 आउट ऑफ़ 32 अंकल किए हैं वही चाइल्ड सेफ्टी स्कूल में 45 आउट ऑफ़ 49 और हासिल किए हैं इसके सेफ्टी रेटिंग की बात करें तो इसने एडल्ट सेफ्टी में फाइव स्टार और चाइल्ड सेफ्टी में भी फाइव स्टार हासिल किए हैं जो की बहुत ही बड़ी बात है ।

Safety Features

अगर इसके मुख्य सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग , इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम , हिल हेलो एसिस्ट ,रियर पैकिंग कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर मिलते हैं । महिंद्रा थार रॉक्स ने भारत NCAP क्रैश टेस्ट में फाइव स्टार रेटिंग प्राप्त करके भाग की पहली बॉडी ऑन फ्रेम SUV बन गई है जिसमें यह उपलब्धि हासिल किया है ।

3 . Tata Nexon EV

यह भारत की पहली फाइव स्टार रेटेड इलेक्ट्रिक SUV है जिसने एडल्ट सेफ्टी और  चाइल्ड सेफ्टी स्कोर मैं हाई डेटिंग हासिल की है । इसको एडल्ट सेफ्टी में फाइव स्टार और चाइल्ड सेफ्टी में फाइव स्टार रेटिंग मिली है ।

Safety Features

इसके मुख्य सेफ्टी फीचर की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग , इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल , हिल हॉल एसिस्ट , ISOFIX चाइल्ड सेट माउंटेन जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलती है । टाटा नेक्सों EV ने भारत NCAP काश टेस्ट में फाइव स्टार रेटिंग प्राप्त करके भारत की पहली इलेक्ट्रिक SUV बन के यह उपलब्धि हासिल की है ।

---Advertisement---

Leave a Comment