किसी भी क्रिकेट खिलाड़ी का सबसे प्रमुख हिस्सा होता है टेस्ट क्रिकेट । जिसमें बल्लेबाज या गेंदबाज को अपने धैर्य की परीक्षा देनी पड़ती है । जिसमें बल्लेबाजों को बिना अपना विकेट खोए रन गति को धीमे-धीमे करके आगे की ओर बढ़ते जाना है । वही गेंदबाजों का काम होता है उन बल्लेबाजों की किले उड़ाना और उन्हें लंबे समय तक ना टिकने देना । टेस्ट क्रिकेट में जो प्रमुख बल्लेबाज होते हैं उन्हें स्ट्राइक रेट के माध्यम से नहीं देखा जाता है । बल्कि वह कितने बाल खेले या कितने देर तक पिच पर टिके रहे उनकी परफॉर्मेंस का अंदाजा इस आंकड़ों से लगाया जाता है ।
आज हम बात करने जा रहे हैं टेस्ट क्रिकेट के पांच ऐसे दिग्गज गेंदबाज जिन्होंने अपनी गेंदबाजी से सामने खड़े बल्लेबाजों की किल्ली तक उड़ा दी । जिस सूची में सबसे ज्यादा विकेट एक सिंगल टेस्ट मैच में पांच बार से अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों का नाम दर्ज रहेगी , तो आईए जानते हैं उनके बारे में ।
1 . Kagiso Rabada

Kagiso Rabada , South Africa के सबसे प्रमुख तथा अव्वल दर्जे के गेंदबाज है । जिनके सामने बल्लेबाजी करते हुए बल्लेबाज अक्सर अपना विकेट खो बैठते हैं तथा उनकी रफ्तार से डर कर कई बार बल्लेबाज अपना विकेट भी दे बैठते हैं । WTC के फाइनल के पहली पारी के दौरान दक्षिण अफ्रीका के स्टार बॉलर Kagiso Rabada ने ऑस्ट्रेलिया की पांच प्रमुख बल्लेबाजों को चलता किया । दक्षिण अफ्रीका के Kagiso Rabada अभी टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले दुनिया भर के सभी तेज गेंदबाजों में सबसे ज्यादा बार एक पारी में पांच या पांच से ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों के सूची में अव्वल पर हैं । उन्होंने महज 71 टेस्ट माचो में 17 बार 5 या 5 से ज्यादा विकेट लेने का कारनामा अपने नाम किया है । अभी तक उन्होंने कुल 71 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें उनके हाथों 331 टेस्ट विकेट आए हैं ।
2 . Mitchell Starc

ऑस्ट्रेलिया के अव्वल दर्जे के फास्ट बॉलर मिचेल स्टार्क ने अपना नाम टेस्ट क्रिकेट , वनडे क्रिकेट एवं T20 फॉर्मेट में सबसे अव्वल दर्जे पर रखा है । टेस्ट मैच में मिचेल स्टार्क एक सिंगल पारी में 5 या 5 से ज्यादा विकेट लेने की गेंदबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर शामिल है । जिन्होंने अपने कुल 97 टेस्ट माचो में 15 बार 5 या 5 से ज्यादा विकेट लेकर यह कारनामा किया है । ऑस्ट्रेलिया के यह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 97 कुल टेस्ट माचो में अब तक 382 विकेट अपने नाम किए हैं ।
Visit Here
https://khabarbazar24.com/
https://khabarbazar24.com/
3 . Pat Cummins

Pat Cummins नाही ऑस्ट्रेलिया के एक प्रमुख गेंदबाज है बल्कि इन्होंने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को हर वह किताब दिलाया है जिसके लिए ऑस्ट्रेलिया अपने पहले समय से ही जानी जाती है । Pat Cummins WTC के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व कर रहे हैं । Pat Cummins ने WTC के फाइनल में विरोधी टीम साउथ अफ्रीका के 6 दिग्गज बल्लेबाजों को आउट करते हुए इस सूची के पीछे स्थान पर पहुंच गए हैं जहां पेट कमीज ने अपनी कुल 68 वे टेस्ट मैच में 14 बार 5 या 5 से ज्यादा विकेट लेने वाले दिन बाजू की सूची में तीसरे नंबर पर स्थगित हो गए हैं । Pat Cummins ने 68 मैच में कुल 300 विकेट्स अपने नाम की है ।
4 . Jasprit Bumrah

भारत के स्तर बॉलर जसप्रीत बुमराह का नाम विश्व के हर गेंदबाजों की सूची में की जाती है । जसप्रीत बुमराह न केवल टेस्ट मैच में बल्कि वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट तथा T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी अपना जलवा बिखरे रहते हैं । जसप्रीत बुमराह ने अभी तक कुल 45 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 13 बार पांच या पांच से अधिक विकेट लेकर अपना नाम इस सूची में भी शामिल कर दिया है । जसप्रीत बमनी अपने टेस्ट करियर में कल 45 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 205 विकेट्स अपने नाम किया ।
5 . Josh Hazelwood

ऑस्ट्रेलिया के यहां तीसरे प्रमुख गेंदबाज हैं जिन्होंने पांच या पांच से ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में अपना नाम भी शामिल करवाया है । Josh Hazelwood ने अपने कुल 73 वें टेस्ट मैच में 12 बार 5 या 5 से अधिक विकेट लेकर अपना नाम इस सूची में शामिल करवाया है । Josh Hazelwood ने कुल 73 वें टेस्ट मैच खेलकर अपने नाम में कुल 279 विकेट्स को हासिल किया है ।
Also Read This
