---Advertisement---

2016 की ग्रीन जर्सी वाली RCB का हुआ कम बैक , 9 विकेट से हराया राजस्थान के रजवाड़ों को

By khabarbazar24

Published on:

Follow Us
---Advertisement---

2016 की ग्रीन जर्सी वाली RCB का हुआ कम बैक , 9 विकेट से हराया राजस्थान के रजवाड़ों को । जिस तरह 2016 में अपनी ग्रीन जर्सी पहन कर एबी डी विलियर्स और विराट कोहली ने एक शानदार पारी खेली और अपने ग्रीन जर्सी को एक लक्की चरम बना दिया और इस ग्रीन जर्सी को बेंगलुरु के लिए खास बना दिया था । ठीक कुछ वैसा ही प्रदर्शन आज RCB ने ग्रीन जर्सी पहन कर , अपने आज के मैच में दिया।

1st Innings

टॉस जीत कर RCB ने पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया । जिसमें राजस्थान के युवा प्रतिभा यजस्वी जायसवाल जिसके ऊपर काफी सवाल उठाए जा रहे थे , उनके खराब परफॉर्मेंस को लेकर । उन्होंने अपने इस शानदार पारी से अपने ऊपर उठें सवालों का तोड़ इस पारी से दिया । जिसमें उन्होंने 47 बॉल्स में 75 रन की शानदार पारी खेलकर अपने स्कोर को 173 रन तक पहुंचा दिया । जिसमें बेंगलुरु के भुवनेश्वर कुमार , यश दयाल , हेजलवुड और कुणाल पांड्या को मात्र एक-एक विकेट की प्राप्ति हुई । वही राजस्थान के बल्लेबाजों का दिन आज उतना अच्छा नहीं था । इसलिए आज जायसवाल को छोड़कर बाकी सभी का बल्ला जरा शांत रहा ।

2nd Innings

दूसरे इनिंग्स में अपनी आईकॉनिक ग्रीन जर्सी पहनकर बल्लेबाजी करने उतरे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सलामी बल्लेबाज फिलीप साल्ट और विराट कोहली ने , एक शानदार पारी खेली । जिसमें फिल साल्ट आते ही अपना बल्ला चलने लगे और हर एक गेंद को बाउंड्री लाइन के बाहर फेंकने लगे । जिन्होंने मात्र 33 ही गेंदों में 65 रनों की एक शानदार पारी खेली । जिसमें 5 चौके और 6 छक्के शामिल थे।  तो वहीं विराट कोहली और पदिककल ने भी एक अच्छी पारी खेल कर इस मैच को राजस्थान के राजवाड़े से काफी दूर ले गए और 9 विकेट से अपनी ग्रीन जर्सी में एक आईकॉनिक जीत को दर्ज किया ।

1st Innings

Batting

  • Yashasvi Jaiswal : 75 ( 47 )
  • Dhruv Jurel : 35* ( 23 )
  • Riyan Parag : 30 ( 22 )

Bowling

  • Josh Hazlewood : 1 / 26 ( 3 )
  • Krunal Pandya : 1 / 29 ( 4 )
  • Bhuvneshwar Kumar : 1 / 32 ( 4 )

2nd Innings

Batting

  • Phil Salt : 65 ( 33 )
  • Virat Kohli : 62* ( 45 )
  • Devdutt Padikkal : 40* ( 28 )

Bowling

  • Kumar Kartikeya : 1 / 25 ( 3 )

---Advertisement---

Leave a Comment