---Advertisement---

18 Season में मिला Virat Kohli को उनकी First IPL Trophy , जानिए उसके पीछे का संघर्ष ।

By khabarbazar24

Published on:

Follow Us
---Advertisement---

17 साल के लंबे संघर्ष और 17 साल के लंबे इंतजार के बाद रॉयल चैलेंज बैंगलोर अथवा विराट कोहली को उनकी पहली आईपीएल की ट्रॉफी हासिल हुई । इससे पहले 17 सीजन तक विराट कोहली ने एक ही टीम के लिए अपनी आईपीएल की जर्नी को समर्पित कर दिया ।  जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम तीन बार फाइनल की दहलीज मैं भी पहुंचे थे लेकिन अंतत उन्हें हर का सामना ही करना पड़ा । लेकिन अपने 18 सीजन में विराट कोहली और उनकी रॉयल चैलेंज बेंगलुरु ने अपनी पहले आईपीएल की ट्रॉफी उठा ली है और अपना नाम भी आईपीएल विनर के लिस्ट में शामिल कर लिया है ।

जीत के बाद कोहली के ये शब्द

विराट कोहली को यह जीत काफी संघर्ष करने के बाद हासिल हुई है । जैसा कि हमें विराट कोहली की आंखों में दिख रहा था जब 19 में ओवर की दूसरी गेंद पर विराट कोहली काफी भावुक हो गए थे और वह रोने लगे थे । उनके आंखों से खुशी के आंसू बहने लगे थे और वह अपनी भावनाओं को नियंत्रित नहीं कर पा रहे थे ।

जीत के बाद भावुक हुए विराट कोहली का यह अनमोल शब्द “ यह जीत जितनी हमारी टीम के लिए है , उतना ही हमारी फैंस के लिए भी है । यह 18 लंबे चालू का इंतजार था । मैंने अपना युवावस्था , अपना श्रेष्ठ समय तथा  अपना अनुभव तीनों ही इस टीम में समर्पित कर दिया है । मैंने इसे अपनी पूरी ताकत छोड़ दी । मुझे कभी नहीं लगा था कि यह दिन भी आएगा जैसा की आखिरी गेंद डाली गई और मैं भावुक हो गया । ”

Virat Kohli and AB De villiers

विराट कोहली के सॉन्ग एबी डी विलियर्स भी रॉयल चैलेंज बेंगलुरु की जीत पर काफी भाव हो गए थे । बेंगलुरु की जीत विराट कोहली ने अपने पसंदीदा मित्र एबी डी विलियर्स के साथ ही जश्न मनाया । विराट कोहली ने कहा “ एबी डी विलियर्स ने इस फ्रेंचाइजी के लिए जो किया है , वह जबरदस्त है । मैंने उन्हें मैच से पहले ही कहा था यह जीत उतना ही तुम्हारी है और मैं चाहता हूं । तुम हमारे साथ जश्न मनाओ , वह आज भी हमारे लिए सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच अवार्ड जीतने वाले खिलाड़ी है । जबकि वह 4 साल पहले संन्यास ले चुके हैं । उनके साथ इस पोडियम पर होना चाहिए था । ”

विराट कोहली हुए भावुक

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर तथा पंजाब का फाइनल मैच देखने के लिए विराट कोहली के पूरे परिवार , AB de Villiers तथा Chris Gayle भी शामिल थे । ऐसे में जब विराट कोहली को जीत का अनुभव हुआ तो विराट कोहली अपने आप को रोक नहीं सके और वह इतने भावुक हो गए कि उनकी आंखों से खुशी के आंसू बहने लगे । विराट कोहली जिसने अपनी टीम को 18 साल दिया उन्हें फाइनली 18 सीजन में सफलता मिली जहां वह ट्रॉफी के सबसे नजदीक पहुंचकर ट्रॉफी को अपने हाथों से उठाया ।

विराट कोहली ने ईश्वर का धन्यवाद किया और कहा कि आखिरकार यह जीत मेरी झोली में आई । कोहली ने कहा कि नीलामी के बाद बहुत से लोगों ने हम पर सवाल उठाए थे लेकिन दूसरे दिन हमें विश्वास हो गया था कि हमारे पास सब कुछ है जो हमें 2025 आईपीएल ट्रॉफी जीत के लिए चाहिए ।

Match Summary

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का किताब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 17 साल बाद जीत लिया । फाइनल मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पंजाब किंग्स को मात्र 6 रन से हराया । इस मुकाबले में पंजाब की टीम ने टॉस जीतकर आरसीबी को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया । जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु के बल्लेबाजों ने 190 रन का लक्ष्य पंजाब के सामने रखा जहां पंजाब ने दूसरी इनिंग्स की शुरुआत काफी अच्छे से की लेकिन फिर परी कुछ एसिडिक मंगाई कि उन्हें 6 रनों शहर का सामना करना पड़ा जहां शशांक सिंह ने एक काफी बेहतरीन पारी खेली लेकिन अंततः वह अपनी टीम को जीत की दहलीज में पहुंचा ना सके ।

---Advertisement---

Leave a Comment