---Advertisement---

12 April 2025 को खेला गया IPL का मैच , IPL के इतिहास का दूसरा सबसे Higest Run Chase मैच था।  जिसने बने कई सारे नए रिकॉर्ड…

By khabarbazar24

Published on:

Follow Us
---Advertisement---

PK vs SRH

12 April 2025 को खेला गया IPL का मैच , IPL के इतिहास का दूसरा सबसे Higest Run Chase मैच था।  जिसने बने कई सारे नए रिकॉर्ड…। 12 अप्रैल 2025 को IPL के इतिहास का सबसे यादगार माचो में से एक मैच था । जो हैदराबाद और पंजाब के बीच खेला गया था । दोनों ही टीम अपनी खूंखार बल्लेबाजी के करण प्रचलित है और उनके बीच हुआ धमाकेदार मैच ने बनाए IPL के इतिहास में कई सारे रिकॉर्ड ।

1st Innings

पहले इनिंग्स में टॉस जीतकर पंजाब किंग्स ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया । जो की कई हद तक सही साबित भी हुआ । जिसमें प्रभसीमरण सिंह और प्रियांश आर्य ने एक धमाकेदार पारी दी , फिर कप्तान श्रेयस अय्यर ने इस पारी को आगे बढ़ाया । जिसमें उन्होंने मात्र 36 बालों में 82 रनों की एक शानदार पारी खेली और फिर स्टाइलिश ने इस पारी के आखरी 4 गेंदों में 4 धमाकेदार छक्के मार के इस पारी को एक बेहतरीन अंजाम दिया । जिसमें पंजाब किंग 245 रन 6 विकेट के नुकसान पर करने में सहमत रही । जिसमें हैदराबाद की तरफ से हर्षल पटेल को 4 विकेट की प्राप्ति हुई वहीं ईशान मलिंगा ने मात्र 2 विकेट ही हाथ लगे ।

2nd Innings

दूसरे इनिंग्स की बल्लेबाजी जैसे ही शुरू हुई। हैदराबाद के दोनों ओपनर ने पंजाब किंग्स के हर एक गेंदबाज को आरे हाथों लिया । शुरू में अभिषेक शर्मा को दो-तीन जीवनदान मिले जिसकी मदद से उनका आत्मविश्वास एकदम टॉप पर चला गया और फिर उसके बाद वह हर एक गेंद को बाउंड्री लाइन के बाहर फेंकते चले गए । जिसमें अभिषेक शर्मा ने एक शानदार स्ट्राइक रेट से मात्र 55 गेंद में शानदार 141 रन की पारी खेली । तो वहीं Travis Head ने भी मात्र 37 गेंद में 66 रन की एक शानदार पारी खेलते हुए । अपने टीम को हार के मुख से निकाल के जीत की दहलीज में रख दिया । जहां पर Heinrich Klaasen ने अपना फाइनल टच देकर मैच को अपने नाम किया । तो वही किंग्स के गेंदबाजों में आज अर्शदीप सिंह और युज़वेंद्र चाहल को ही मात्र एक-एक विकेट की प्राप्ति हुई ।

Abhishek Sharma के शानदार रिकॉर्ड

अब यह तो भी मैच की बात है लेकिन अब बात करते हैं मैच के स्टार बल्लेबाज मैन ऑफ द मैच अभिषेक शर्मा का जिसने अपने खतरनाक बल्लेबाजी से पंजाब की सुनिश्चित जीत को हर की ओर धकेल दिया ।

  • Runs Scored : 141 off 55 balls
  • Fours / Six : 14 Fours and 10 Sixes
  • Strite Rate : 256.36
  • 6 th Fastest Century in IPL history in Just 40 balls
  • Highest Individual Score by an Indian in IPL History .
  • Most Runs in Boundaries ( 116 ) in an innings for SRH .
  • Most Sixes in an innings ( 10 ) for SRH  .

अभिषेक शर्मा ने जब अपना शतक पूरा किया तो उन्होंने अपने पॉकेट से एक लिफाफा निकाला जिसमें लिखा था ” This one is for orange Army ” जिसका मतलब है कि वह अपने लाइफ के सबसे शानदार और यादगार पारी को मन में सोच कर आए थे और उसे पूरा भी किया और उस शानदार पारी को अपनी हैदराबाद की टीम और अपनी ऑरेंज आर्मी के नाम किया ।

---Advertisement---

Leave a Comment