---Advertisement---

1 जुलाई को लॉन्च होगी Hero की New Vida VX2 Scooter और लॉन्च होते ही छा जाएगी , जानिए Details

By khabarbazar24

Published on:

Follow Us
---Advertisement---

Hero Vida V2 का जलवा

हीरो कंपनी की तरफ से बिदा इलेक्ट्रिक स्कूटर देश की 5 सबसे ज्यादा बिकने वाली सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर के रूप में प्रस्तुत की गई है । जिस तरह हीरो कंपनी की मोटरसाइकिल भारतीय बाजार में छाई रहती है ठीक कुछ वैसा ही दबदबा हीरो कंपनी अपनी स्कूटर में भी दिख रही है ।

2024 – 2025 Sales Unit

हीरो कंपनी ने विदा इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपने मोस्ट स्टाइलिश और अफोर्डेबल वेरिएंट में पेश करके तथा इसकी कीमत में भी गिरावट करके भारतीय बाजारों में अपना दबदबा बढ़ा लिया है । अप्रैल 2025 मे कंपनी की बिक्री में सालाना आधार पर 540% की उछाल देखी गई है । जो अप्रैल 2024 में 956 यूनिट से बढ़कर अप्रैल 2025 में 6123 यूनिट हो गई है । इन आंकड़ों के साथ-साथ हीरो कंपनी की विदा इलेक्ट्रिक स्कूटर देश की टॉप 5 सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर में भी शामिल हो गई है । ऐसे में अब कंपनी इस ले को पकड़ कर एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर पीस करने की योजना बना रही है । जिसमें वह अपनी सक्सेसफुल Vida इलेक्ट्रिक स्कूटर का पार्ट 2 Vida VX2 को भारतीय बाजार में 1 जुलाई से लांच करेगी ।

Vida VX2 की Range

फिलहाल तो मार्केट में हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी अपकमिंग Vida VX2 इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में कोई खास जानकारी नहीं दी है , लेकिन सूत्रों के अनुसार पता चल रहा है कि Vida VX2 , Vida Z का ही आधुनिक वर्जन रहेगा । इसके बेस वेरिएंट में 2.2 kWh बैटरी पैक लगाए जा सकता है और शायद यह बैटरी पाक की संख्या स्कूटर में दो भी हो सकती है । जिनकी कुल क्षमता का अनुमान लगभग 3.4 kWh मानी जा रही है । इसकी रेंज 100 किलोमीटर से ज्यादा होने की उम्मीद है और इसमें रिमूवल बैटरी पैक की भी सुविधा आपको मिल सकती है ।

Vida VX2 Family Friendly Electric Scooty

Vida VX2 मैं आपको फैमिली ओरिएंटेड डिजाइन , रेगुलर हैंड लैंप , TVT display , USB चार्जिंग पॉइंट , फ्रंट स्टोरेज , रेयर बैक्रेस्ट और कनेक्टिविटी फीचर्स देखने को मिलेगी । इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का वर्तमान में कोई भी प्रिंस निर्धारित नहीं किया गया है लेकिन अनुमान है कि यह काफी सस्ता और अफॉर्डेबल प्राइस में भारतीय बाजारों में पेश किया जाएगा ।

---Advertisement---

Leave a Comment