
ये 2 कारण थे सौरभ की हत्या के पीछे
” सौरभ मर्डर केस “मैं अपराधी मुस्कान ने बताया सच की आखिर क्यों मारा उसने अपने पति सौरभ को । उत्तर प्रदेश के मेरठ से दिल दहला देने वाली, सौरव राजपूत हत्याकांड में अब तक का सबसे बड़ा खुलासा सामने आया कि आखिर क्यों सौरव की हत्या, उसकी पत्नी मुस्कान ने किया था ।
पुलिस के द्वारा कार्यवाही में मुस्कान से पूछताछ करने पर मुस्कान ने यह स्पष्ट रूप से बताया की मुस्कान द्वारा सौरभ की हत्या के पीछे मात्र 2 कारण थे ।
मुस्कान अपने पति सौरभ को छोड़ बॉयफ्रेंड साहिल के साथ रहना चाहती थी

मुस्कान ने बताया कि उसने अपने पति सौरभ को इसलिए मारा क्योंकि वह सौरभ के साथ नहीं रहना चाहती थी और अपने बॉयफ्रेंड साहिल के साथ एक नई जिंदगी की शुरुआत करना चाहती थी लेकिन सौरभ मुस्कान को तलाक देने के लिए राजी नहीं था और बार-बार मुस्कान और साहिल के बीच दखल दे रहा था ।
मुस्कान ने पुलिस को बयान देते हुए यह भी बताया कि साल 2021 में उसने सौरव के साथ तलाक का मुकदमा भी शुरू किया था और तभी उसका बॉयफ्रेंड साहिल शुक्ला भी उसके जिंदगी में आई जिसके साथ वह अपना भविष्य देखने लगे धीरे-धीरे मुस्कान को यह यकीन हुआ की साहिल उसे सौरव से ज्यादा प्यार करेगा और उसकी जिंदगी सौरभ के साथ नहीं बल्कि साहिल के साथ जीने के लिए ही बनी है । लेकिन इसी बात को सौरभ मानने के लिए तैयार नहीं था और ना ही तलाक देने के लिए राजी था और तो और सौरव ने अपने एक दोस्त से मुस्कान की लगातार निगरानी भी कार्रवाई ।
सौरभ नेवी में नहीं बल्कि बेकरी में करता था कम ?
पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर मुस्कान ने यह भी बताया है की सौरभ विदेश में मर्चेंट नेवी का काम नहीं बल्कि एक बकरी में काम करता था और मुस्कान को बकरी में काम करने वाले के साथ अपनी जिंदगी बिताना बिल्कुल भी मंजूर नहीं था । इसलिए उसने सौरभ को तलाक देकर साहिल के साथ अपनी बाकी की जिंदगी बिताने की सोची परंतु सौरभ अब उसे नहीं तलाक देने को राजी था और तो और अपने एक दोस्त के तहत उसे पर निगरानी भी करवा रहा था जिससे मुस्कान काफी तंग आ चुकी थी ।
बॉयफ्रेंड साहिल एक तांत्रिक था ?
मुस्कान का बॉयफ्रेंड साहिल का संबंध काला जादू से भी था क्योंकि सौरभ की हत्या करने के बाद साहिल ने अपने साथ सौरभ का सर और सौरव की हाथों को अपने घर में लेकर जाकर काला जादू कर रहे थे और जब पुलिस ने साहिल के घर की देखा तो उनका घर किसी तांत्रिक से काम नहीं लग रहा था जो की कला जादू करता हो । साहिल बात विचार से तथा रंग ढंग से भी किसी तांत्रिक जैसा ही लगता था पता नहीं आखिर मुस्कान ने उसमें क्या देख लिया जो सौरव जैसे लड़के को छोड़ वह साहिल के पीछे दीवानी हो गई । शायद साहिल ने मुस्कान को अपने वश में कर लिया था कला जादू के तहत ।