
सावधान रहो .! अब ऑनलाइन चलान कुछ ऐसे कटेगा कि आपको पता तक नहीं चलेगा , जानिए बचने का तरीका ।
आज के समय में अगर आपके पास गाड़ी है फिर भी आप उसे सड़क पर मुफ्त रूप से दौरा नहीं सकते हो क्योंकि हर सड़क की चौराहे पर पुलिस की गाड़ियां लगी रहती है । जो आपके हेलमेट , जूते , गाड़ी के कागज , लाइसेंस और बहुत सारे चीजों को देखते हैं और देखने के बावजूद भी आपसे 50 , 100 या 200 तक का चलान करती है । तो ऐसे में बहुत सारे लोग अपनी गाड़ियां बस गली में चलाकर खुश रहते हैं ।
अगर आप भी सोचते हो कि थोड़ा सा ही तो रास्ता है हेलमेट पहनने की क्या ही जरूरत या फिर मोबाइल पर बात करते हुए गाड़ी चलाने से कौन सा पहाड़ टूट जाएगा । तो यह खबर आपके लिए है । जी हां क्योंकि दिल्ली , लखनऊ , मुंबई , पुणे और कोलकाता जैसे बड़े-बड़े ट्रैफिक वाले शहरों में ट्रैफिक पुलिस ने आप चालान करने का तरीका पूरा हाई टेक्नोलॉजी वाला कर दिया है । अब सिर्फ सड़क पर पुलिस की मौजूदगी देखकर ही डरने की जरूरत नहीं है । बल्कि कैमरा आपको हर मोड़ पर देख रहे हैं । जहां अगर आपने ओवर स्पीड , हेलमेट न पहनना , तीन लोगों को यह चार लोगों को बैठना एवं फोन पर बात करने जैसी गतिविधियां गाड़ी चलाते समय करेंगे तो तुरंत आपके फोन के Whatsapp या SMS के माध्यम से आपका चलान कट कर आपका फोन में चला जाएगा ।

जानिए चलान काटने के इस आधुनिक तरीके को
ट्रैफिक लाइट फ्लावर वाले इलाका तथा सड़कों के चौराहों पर लगे सीसीटीवी व कैमरा अब आपकी हर तरह की हरकत रिकॉर्ड कर रहे हैं । हेलमेट नहीं पहनना , फोन पर बात करना , सीट बेल्ट नहीं लगाना , दो से ज्यादा लोगों को गाड़ी पर बैठना तथा हाथ छोड़कर बाइक चलाना जैसी गतिविधियों से आपको तुरंत आपके नंबर प्लेट को स्कैन कर आपके मोबाइल में चलत नोटिफिकेशन भेज देगी ।
2025 तक कितने चालान काटे
सिर्फ जनवरी से मार्च 2025 तक दिल्ली में 12.5 लाख चालान ऑनलाइन चलान सिस्टम के द्वारा काटे गए हैं । इसमें सबसे ज्यादा चलान बिना हेलमेट और रेड लाइट क्रॉस करने पर काटे गए हैं ।
65% चालान बिना हेलमेट बाइक चालकों के हैं इसके अलावा 20% लोग मोबाइल पर बात करते हुए पकड़े गए वहीं 10% चालान रेड लाइट जंप करने पर हुई । इसके अलावा बाकी चालान बिना सीट बेल्ट , ओवर स्पीड और गलत लेने में गाड़ी चलाने के लिए काटी गई है ।
चलन को चेक कैसे करें
अगर आपको लगता है कि आपने किसी सिग्नल को तोड़ा है या आप किसी प्रकार से चालान काटा है तो आप साधारण तो echallan.parivahan.gov.in पर जाए इसके बाद गाड़ी का नंबर या ड्राइविंग लाइसेंस निकले । इसके बाद आप चालान डीटेल्स देखकर पता कर सकते हैं कि आपका चालान कब-कब और कितनी बार और किस तरीके से काटा है । इस चलान का भुगतान आप ऑनलाइन भी कर सकते हैं या फिर अपने नजदीकी कोर्ट या साइबर कैफे पर जाकर भी कर सकते हैं ।
चलान से बच्चे कैसे

ट्रैफिक चालान से बचने के लिए आपको कोई बहुत जटिल या भरी प्रक्रिया नहीं करनी पड़ती है । चलान से बचने के लिए आपको साधारणता हेलमेट पहनना पड़ेगा , सीट बेल्ट लगाना पड़ेगा , ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना पड़ेगा , गाड़ी में जितने लोग उपरोक्त है उनसे ज्यादा लोगों को ना बैठाए , Red लाइट को क्रॉस ना करें और ट्रैफिक रूल्स का पालन करें और इसी कुछ चीजों का सेवन करके आप चलान से बचकर अपनी मूल्यवान जीवन को भी रास्तों के दुर्घटना से बचा सकते हैं ।
इस बात का ध्यान दें
जो लोग नए-नए चालान या ट्रैफिक पुलिस के चक्कर में पढ़ते हैं वह लोग काफी डर रहते हैं खासकर ऐसे युवा जब पुलिस की गाड़ी या किसी चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस की मौजूदगी देखते हैं । तो वह अपनी गाड़ियों को बिना कुछ आगे पीछे देखें इतनी जोर से भागते हैं । जिनसे उनकी जान का खतरा हो सकता है । पुलिस या चालान आपके जीवन को बचाने के लिए बनी है । आपको ट्रैफिक रूल्स समझने के लिए बनी है । न कि आपके जीवन को लेने के लिए इसलिए चालान या किसी ट्रैफिक जुर्माने को एक चेतावनी की तरह समझे इस डरे ना । सावधानी बारके और सुरक्षित रहे ।