---Advertisement---

सावधान : भारत में तेजी से फैल रही है आंखों में संक्रमण वाली बीमारी । Doctor से जानिए इसकी वजह और उपाय ।

By khabarbazar24

Published on:

Follow Us
---Advertisement---

आंखों में संक्रमण वाली बीमारी

आज 2025 के अप्रैल और मई महीने में बढ़ रही गर्मी अपने हर चरम सीमा को पार करके अपना प्रभाव डाल रही है । दैनिक तापमान 35 से 40 डिग्री के बीच में तथा उससे ज्यादा भी हो जा रहा है । जो मानुषिक त्वचा , आंखों , डिहाईड्रेशन और कई सारी बीमारियों को साथ लेकर आ रहा है इसमें से ही एक बीमारी है आंखों की संक्रमण की बीमारी जो आजकल अस्पतालों में ज्यादातर देखी जा रही है । जिसका एकमात्र कारण तेजी से बढ़ रहा तापमान और उससे प्रभावित होने वाली हमारी आंखों के Eyeballs है । तो आईए जानते हैं कुछ एक्सपर्ट डॉक्टरस की राई इस संक्रमण के ऊपर की आखिर क्यों यह बीमारी बढ़ रही है और क्या है आखिर इसका इलाज ।

New Delhi मैं बढ़ रहा है संक्रमण

भारत की राजधानी नई दिल्ली के दिल्ली एनसीआर के अस्पतालों में पिछले कुछ दिनों से आंखों में संक्रमण , दर्द जलन , चुभन और लालिमा की समस्या वाले मरीजों की संख्या का भी तेजी से बढ़ रही है । प्राप्त हो रही जानकारी के मुताबिक यह बीमारी हर एक आगे ग्रुप वाले इंसान को हो रही है चाहे वह बूढ़ा हो या बच्चा हो । दिल्ली में पिछले कई दिनों से तापमान 40 डिग्री से भी ऊपर जा चुका है इसके कारण मानसिक शरीर में काफी सारी अवैदिक बदलाव देखे जा चुके है । जिसे आगे चलकर लोगों को फोटोकेराटाइटीस जैसी बीमारी देखने को मिल सकती है ।

बीमारी का लक्षण

बढ़ते तापमान से हमारी आंखों में जो संक्रमण आ रहे हैं उसके लक्षण कुछ निम्न तरीके से है जिसमें आपको आंखों में एलर्जी का एहसास , आंखों में खुजली होना , आंखें लाल पड़ना , आंखों से पानी आना , आंखों का सुख तथा आंखों में ड्राइनेस का महसूस होना और आंखों में अक्सर सूजन का महसूस होना । और अगर आप वर्तमान में इस समस्या को अनदेखा करते हैं या फिर लापरवाही से जाने देते हैं तो भविष्य में आपकी आंखों की मांसपेशियों का तंत्रिकाओं को काफी जाए सभी पोशाक्ति है जिससे आपकी आंखों की दृष्टि भी जा सकती है ।

बचाव का तरीका

  • आंखों में एलर्जी और संक्रमण की समस्या गर्मी होने से ही शुरू होती है तो ज्यादातर आप अपने घर में सुरक्षित सेवा के अपने आंखों की रक्षा कर सकते हैं ।
  • सुरेश रावल के साथ आने वाली हानिकारक यूवी रेस हमारे आंखों पर सीधा प्रभाव करती है । तो अगर आप बाहर भी जा रहे हैं तो युवी रेस को रोकने वाली ग्लासेस अथवा एक अच्छे सनग्लास का उपयोग जरूर करें जिससे आपकी आंखों में ठंडापन बना रहेगा ।
  • अगर आपकी आंखों में जलन या लालिमा कुछ भी मौजूद हो तो तुरंत अपने नजदीकी डॉक्टर से या अस्पताल में जाकर कंसर्ट करें ।
  • आंखों में इस तरह का संक्रमण एक खतरनाक बीमारी का रूप ले सकती है जिससे आपकी आंखों की ज्योति भी जा सकती है इसलिए आंखों में इस तरह का जलना महसूस होने में तुरंत अपने नजदीकी डॉक्टर से सलाह करके एक आई ड्रॉप को ले ले और उसका सेवन लगातार करें ।

---Advertisement---

Leave a Comment