
Chennai super King और Gujarat Titans के खिलाफ हार का स्वाद चखने के बाद मुंबई इंडियंस को मिली उनकी पहली जीत कोलकाता नाइट राइडर्स से खिलाफ । मैच नंबर 12 मुंबई के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया मैच । कोलकाता बनाम मुंबई के बीच हुआ जिसमें मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजि करने का निर्णय लिया ।

पहले गेंदबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने कोलकाता के हर एक बल्लेबाज को जल्दी पवेलियन भेजते हुए महज 116 रन पर ऑल आउट कर दिया । जिसमें मुंबई के हर गेंदबाज ट्रेन बोल्ट , कप्तान हार्दिक पांड्या , विग्नेश फितूर और मिशेल सेलर को एक-एक विकेट की प्राप्ति हुई । तो वही दीपक चाहर को 2 ओवर में 2 विकेट और युवा गेंदबाज , युवा प्रतिभा अश्विनी कुमार को 3 ओवर में 4 विकेट की प्राप्ति हुई । जिसमें कप्तान अजिंक्य रहाणे , मनीष पांडे , खतरनाक बल्लेबाज रिंकू सिंह और विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल भी शामिल थे ।

पहले इंग्लिश में बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता के नाइट राइडर्स ने 116 रन का टारगेट दिया जिसे मुंबई के बल्लेबाजों ने मात्र 12 ओवर की समाप्ति पर ही 121 रन बनाकर दो विकेट नुकसान में बड़ी आसानी से इस मैच को जीत लिया । जहां कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला आज भी शांत रहा तो वही Rickelton और सूर्यकुमार यादव ने एक शानदार पारी खेल कर मुंबई को उनकी पहली चीज दिलाए ।
Man of the match हुए Rickelton 62*

मैच से जुड़े कुछ रोचक तथ्य
Mumbai Indians
Batting
- Ryan Rickelton : 62*( 41 )
- Suryakumar Yadav : 27* (9)
- Will Jacks : 16 (17)
Bowling
- Ashwani Kumar : 4 / 24 (3)
- Deepak Chahar : 2 / 19 (2)
- Hardik Pandya : 1 / 10 (2 )
Kolkata knight Riders
Batting
- Angkrish Raghuvanshi : 26 ( 16)
- Ramandeep Singh : 22 ( 12 )
- Manish Pandey : 19 ( 14 )
Bowling
- Andre Russell : 2 / 35 ( 2.5 )
- Varun Chakravarthy : 0 / 12 ( 3 )
- Spencer Johnson : 0 / 14 ( 2 )