---Advertisement---

मोदी सरकार के कार्यों का समर्थन करते हुए दिखे राहुल गांधी ।

By khabarbazar24

Updated on:

Follow Us
---Advertisement---

लोकसभा में भाजपा के विपक्ष नेता और कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि हमने संसद में कहा था कि हम जातिगत जनगणना करवा के ही मानेंगे । केंद्र सरकार पर जाति जनगणना करवाने के लिए सफलतापूर्वक दबाव डालने के बाद अब हम 50% की सीमा आता को हटाने के लिए दवा बनाना जारी रखेंगे ।

कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि पहले तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देश में सिर्फ चार जातियां हैं लेकिन अचानक से उन्होंने जाति का जनगणना करने की घोषणा कर दी । हम सरकार के फैसले को पूरा समर्थन करते हैं लेकिन सरकार को इस टाइम लाइन बतानी होगी की जाति का जनगणना का काम कब तक पूरा होगा ।

जातिगत जनगणना को डिजाइन करने में करेंगे केंद्र सरकार की मदद

कांग्रेस सांसद ने कहा कि जातिगत जनगणना में बिहार और तेलंगाना का मॉडल है । दोनों राज्यों के बीच जमीन आसमान का फर्क है । तेलंगाना जाति का जनगणना के लिए एक मॉडल बना है और यह एक ब्लूप्रिंट बन सकता है । हम जाति का जनगणना को डिजाइन करने में सरकार की मदद करेंगे क्योंकि यह डिजाइन बहुत जरूरी है ।

राहुल गांधी ने कहा कि हम देश में जाति का जनगणना के माध्यम से एक नए तरीके का विकास लाना चाहते हैं । चाहे ओबीसी हो , दलित हो या आदिवासी हो उनके देश में कितनी भागीदारी है , यह सिर्फ जाति का जनगणना से पता चलेगा , लेकिन हमें और आगे जाना है । हमें पता लगाना है कि देश की संस्थाओं और पावर स्ट्रक्चर में इन लोगों की कितनी भागीदारी है । इसके अलावा , कांग्रेस पार्टी ने अपनी मेनिफेस्टो में लिखा था कि आर्टिकल 15 ( 5 ) के तहत निजी शिक्षण संस्थान ऑन में आरक्षण लागू किया जाए और हमारी मांग है कि सरकारी से तत्काल लागू करें ।

उन्होंने कहा है कि हमारा विजन है , इन्होंने इसे अपनाया , इसलिए हम उनका धन्यवाद देते हैं । हमें पूरी टाइम लाइन चाहिए कि कब तक जाति जनगणना का काम पूरा हो जाएगा । इसके अलावा डेवलपमेंट विजन भी हमारा सामने रखा जाना चाहिए ।

पहलगाम के पीड़ितों से राहुल गांधी ने की मुलाकात

इसके अलावा राहुल गांधी ने कहा कि आज हम कानपुर गया , वहां मैंने पल कम आतंकी हमले के पीड़ित परिवार से मुलाकात की । उसे परिवार के बेटे को बहुत ही निमंत तरीके से मारा गया। इस हमले में 26 लोगों को बेहद क्रुक तरीके से मारा गया और बहुत से लोग घायल हुए हैं । मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि आतंकियों को इसी कीमत चुकानी पड़ेगी । चाहे वह जहां भी हो , उन्हें कीमत चुकानी होगी । हमें आतंकियों को ढुलमुल तरीके से नहीं बल्कि पूरी मजबूती के साथ करारा जवाब देना होगा । ताकि उन्हें याद है कि हिंदुस्तान के साथ ऐसा नहीं किया जा सकता है।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोई बड़ा कदम उठाना होगा । संसद का पूरा विपक्ष दल और देश की पूरी जनता सरकार के साथ खड़ी है । हमारा 100% समर्थन सरकार के साथ है । उन्हें जल्दी ही फल कम हमले के विरुद्ध आतंकवादी से बदला लेकर पीड़ितों की आत्मा को शांति दिलाना होगा ।

---Advertisement---

Leave a Comment