
मात्र 5.76 लाख में आज ही घर लेके जाए Kawasaki Eliminator Cruiser , 451cc का Liqued Cooled Engine ।
जापान की एक प्रसिद्ध टू व्हीलर मोटरसाइकिल कंपनी कावासाकी ने अपने क्रूजर बाइक एलिमिनेटर का अपडेटेड मॉडल भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है जिसकी एक्स शोरूम प्राइस मात्रा 5.62 रुपए रखी गई है यह पहले से ₹14000 मांगी हो गई है जिसके तहत इस पर कई सारे चेंज किए गए हैं जो इस 14000 रुपए की सटीक पूर्ति करता है ।
कावासाकी की न्यू इलिमेनटर क्रूजर बाइक में 451cc लिक्विड कूल्ड 4 स्टॉक पैरेलल टरबाइन इंजन दिया गया है जो निंजा Z500 मैं भी मिलता है । यह इंजन 45 ps का पावर और 42.6 Nm कपिक जनरेट करता है इस मोटर को स्लिप और ऑस्ट्रिच क्लच के जरिए 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है ।
खूबसूरत इंटीरियर और बेहतरीन डिजाइन

2025 कावासाकी एलिमिनेटर को हल्के टेलिस फ्रेम पर डिजाइन किया गया है । इसमें पहले की तरह लोग क्रूजर डिजाइन दिया गया है । इसके ओवरऑल डिजाइन सिंपल है लेकिन साइड वाला हिस्सा ज्यादा साफ सुथरा हो सकता है खासकर वायरिंग और इंजन प्लग बीइंग को सही किया जा सकता था ।
आपको इस 451cc क्रूजर बाइक के साथ प्रॉपर एनालॉग रीडिंग एक्सपीरियंस मिलता है हालांकि इसकी हाइट थोड़ी काम है परंतु रीडिंग के लिए आरामदायक है कावासाकी ग्राहकों को उसकी हाइट के अनुसार हेंडलबार फूड पैक और सीट के साथ रीडिंग फीचर सही करने की सुविधा भी देते हैं ।
Kawasaki Eliminator Cruiser Hardware

कंफर्ट रीडिंग के लिए इसके फ्रंट में 120 mm व्हील टेबल के साथ टेलिस्कोप और रियल में 90 mm ट्रैवल के साथ ड्यूल शक अब्जॉर्बर दिया गए हैं । इसकी सीट हाइट 735mm , ग्राउंड क्लीयरेंस 150mm और वजन 176 kg है बाइक के फ्रंट में 18 इंच और रियल 16 inch का व्हील लगे है ।
फ्रंट व्हील पर 130 सेक्शन ए रियल व्हील पर 150 सेक्शन टायर दिए गए हैं । ब्रेकिंग के लिए बाइक में ड्यूल पीटरसन कैलीपर और ड्यूल चैलेंज ABS के साथ फ्रंट में 310 mm और रियल में 240mm डिस ब्रेक दिया गया है ।
Features

कावासाकी एलीगेटर के पीछे की बात करें तो बाइक में एक स्कूलर LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है जो टेकोमीटर , fuel gauge , कोल्ड टेंपरेचर , मैंडेट रिमाइंडर , गियर पोजीशन इंडिकेटर , क्लॉक , ओडोमीटर और रेंज सहित अन्य जानकारी देते हैं ।
कल और नोटिफिकेशन के लिए बाइक में रेडियोलोजी अप के माध्यम से स्मार्टफोन कनेक्टिविटी फीचर मिलती है , लेकिन नेविगेशन नहीं दिया गया है । सेफ्टी के लिए एलिमिनेटर में डुएल चैनल ABS , स्लीप एंड एसिस्ट क्लच और कावासाकी की एग्रो फीट टेक्नोलॉजी शामिल है । जिसकी मदद से सेट की हाइट और फुट पैक प्लेसमेंट को कस्टमाइज कर सकते हैं इसमें रीडिंग मोड और अट्रैक्शन कंट्रोल फीचर भी नहीं दिया गया है ।