---Advertisement---

भारत में लॉन्च हुआ अब तक का सबसे बेहतरीन Gaming Laptop HP Omen Max 16

By khabarbazar24

Published on:

Follow Us
---Advertisement---

Best Gaming Laptop

भारत में लॉन्च हुआ अब तक का सबसे बेहतरीन Gaming Laptop “HP Omen Max 16 ” । जिस तरह आज के नए भारत में लोग गेमिंग जैसे E Sports को काफी ज्यादा बढ़ावा दे रहे हैं और इस E Sports  में बढ़िया कर कर अपने करियर को एक नए मोर की तरफ लेकर जा रहे हैं । ऐसे में गेमिंग दुनिया में HP ने भारत को कई शानदार शानदार गेमिंग लैपटॉप दिए हैं । जिम HP Omen Max 16 उन सभी मॉडलों में सबसे टॉप वेरिएंट का मॉडल रहेगा । जो पावरफुल प्रोसेसर , हाई रेजोल्यूशन डिस्प्ले और एडवांस्ड ग्राफ के साथ आने वाला यह लैपटॉप प्रो गेमर के लिए काफी जबरदस्त विकल्प बन जाएगा ।

HP Omen Max 16 की भारत में कीमत मात्र 3,09,999 रुपए रखी गई है । यह लैपटॉप शैडो ब्लैक कलर में उपलब्ध है । जो ग्राहक को वह काफी आकर्षित लगता है । जिसे आप Amazon या HP के ऑफिशल वेबसाइट से खरीद सकते हैं । जिसमें आपको ₹10,000 तक का अच्छा खासा कैशबैक भी मिल सकता है ।

HP Omen Max 16 Features

HP Omen Max 16 को खास तौर पर उन यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है , जो एकदम प्रो गेमर है और जिनको एकदम हाई रेजोल्यूशन और हाई परफॉर्मेंस देने वाला लैपटॉप की तलाश है । इस लैपटॉप में 16 इंच WQXGA IPS LCD डिस्पले मिलता है जो 2560*1600 पिक्सल रेजोल्यूशन ओर 500nits ब्राइटनेस ऑफर करता है । इसमें 24 Core Intel core Ultra 9 275HX प्रोसेसर मिलता है , जो गेमिंग से लेकर मल्टीटास्किंग के लिए एकदम बेहतरीन है ।

Conectivity

HP Omen Max 16 में कनेक्टिविटी के लिए सभी जरूरी पोर्ट्स वायरलेस फीचर के तहत मिलते हैं । Wifi 7 और bluetooth 5.4 स्पोर्ट के अलावा इसमें 2 × Thunderbolt 4 पोर्ट , 2 × USB type A port , HDMI 2.1 Port , Ethernet Port और ऑडियो जैक मिलता है । लैपटॉप की मोटाई 24.8 mm है और इसका वजन 2.68 किलोग्राम है ।

---Advertisement---

Leave a Comment