---Advertisement---

भारत की शान नीरज चोपड़ा ने फिर पोलैंड में लहराया तिरंगा , सिल्वर मेडल को किया अपने नाम ।

By khabarbazar24

Published on:

Follow Us
---Advertisement---

भारत के स्टार भला फेक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा पोलैंड में आयोजित ओरलेन जानूस कुसोसिंकी मेमोरियल प्रतियोगिता की पुरुष भाला फेंक स्पर्धा में शुक्रवार को यह जर्मनी के Julian Weber के पीछे दूसरा स्थान पर रहे । इस बार नीरज चोपड़ा की सर्वाधिक स्कोर नहीं दिखी । नीरज चोपड़ा अपने अंतिम तौर से पहले तीसरे स्थान पर था । नीरज चोपड़ा ने अपने छठवें तथा अंतिम प्रयास में भला को 84.14 मी की दूरी तक ही देख पाए और सिल्वर मेडल जीते हुए दूसरा स्थान हासिल किया । उनके प्रथम 6 प्रयास कुछ इस तरीके से थे जिनमें पहले फाउल , दूसरा 81.28 मी , तीसरा फाउल , चौथ फाउल और पांचवी प्रयास में क्रमशः 81.80 मीटर दूरी तय किया तथा अपने छठे प्रयास में सर्वाधिक 84.14 मीटर की दूरी तय करते हुए नीरज चोपड़ा ने दूसरा स्थान हासिल किया ।

Julian Weber दूसरी बार अपना पहला स्थान हासिल किया

प्रतियोगिता का आयोजन सिलेशन स्टेडियम में दिन में हुई बारिश के बाद आसमान में बादल छाए रहने के बीच किया गया था । हाल ही में 16 मई को दोहा डायमंड लीग में 90 मी श्रद्धा में नीरज चोपड़ा को हराकर शीर्ष स्थान हासिल करने वाले जर्मनी के Julian Weber दूसरे दौड़ में 86.12 मीटर की दूरी चित्रों के साथ फिर से शीश स्थान पर बने रहे जर्मनी के Julian Weber । दो बार विश्व चैंपियन ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर 83.24 एमके सर्विसेज थ्रू के साथ तीसरे स्थान पर रहे । वह दोहा में भी तीसरे स्थान पर रहे थे ।

आखिर क्यों नीरज चोपड़ा पीछे रह गए

यह भुवनेश्वर में 2024 फेडरेशन कप में 82.27 मीटर के प्रयास के बाद पहली बार है जब चोपड़ा ने किसी इस प्रथा में 85 मी से काम का सर्वश्रेष्ठ थ्रो दर्ज किया था । नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग में 90.23 मीटर दूर तक भाला फेंके । यह पहली बार था जब नीरज चोपड़ा ने किसी स्पर्धा में 90 मीटर से अधिक की दूरी तय की थी । दोहा में भी चोपड़ा , Julian Weber के बाद उसे स्थान पर थे जहां जूलियन वेबर ने 91.06 मी का थ्रू फेका था ।

---Advertisement---

Leave a Comment