
जम्मू कश्मीर के पहलगाम का बदला लेते हुए पाकिस्तान के 9 आतंकी अड्डू पर भारत ने जोरदार हवाई हमला बोला । सूत्रों के मुताबिक इस हमले के तहत अभी तक पाकिस्तान के 100 से भी ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है । भारत की जल सेवा , थल सेना और वायु सेना तीनों सेनन ने मिलकर इस ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया , जिसमें महिला सैनिकों का भी भरपूर योगदान था और शायद दिन के बिना इतना बड़ा कदम उठाना संभव भी ना होता । विंग कमांडर व्योमीका और कर्नल सोफिया कुरैशी ने अपनी एक लाइव प्रेस कांफ्रेंस के दौरान ऑपरेशन सिंदूर की पूरी जानकारी भारत वासियों को दी ।

पहलगाम के इस आतंकी हमले के विरुद्ध भारत में जो मुंहतोड़ जवाब दिया है उससे नए भारत के नींव का पता चलता है कि नया भारत कितना मजबूत और कितना बहादुर है । हमले की जानकारी देते हुए विदेश सचिव ने श्री विक्रम मिश्रा ने कहा “ आज सुबह भारत में आतंकवादी हमले का जवाब देने के लिए अपने अधिकार का प्रयोग किया है । पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाए । आतंकियों के ठिकाने को समाप्त करने और भारत में दिए जाने वाले आतंकियों को अक्षम बनाने के लिए यह हमले केंद्रित है । ”

ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेवा के लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी अपना महत्वपूर्ण बयान देते हुए बताया कि “ 22 अप्रैल को पहलगाम में हुआ आतंकी हमले में मारे गए मासूम नागरिकों और उनके परिवार को न्याय देने के लिए ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया गया था इस कार्रवाई में नव आतंकवादी पाकिस्तानी अड्डे को टारगेट किया गया है इसे पूरी तरह से बर्बाद करने का निर्णय लिया गया है जिसमें पाकिस्तान के 100 से भी ज्यादा आतंकवादी मौत के घाट उतारे जा चुके हैं । ”