
भाईजान की अब तक की सबसे बड़ी फ्लॉप बनेगी सिकंदर मूवी ? ईद में हर साल की तरह इस साल भी बॉलीवुड के भाईजान की एक नई फिल्म , अभी से महज कुछ घंटे बाद सिनेमा घरों में लगने वाली है । सिकंदर मूवी के Pre बुकिंग ने सिकंदर के Makers को एक तगरा झटका दिया है । जिसमें कही ना कही गलती उन्हीं की है । उन्होंने फिल्म को शुक्रवार की वजह रविवार ईद के दिन रिलीज करने का सोचा जो की अभी से ही गलत साबित हो रही है ।
Sikandar की पहली गलती
बॉलीवुड के सबसे बड़े सितारे सलमान खान की मूवी का शुक्रवार की जगह रविवार को आने में 2 दिन का घाटा हो जा रहा है । जिसे अगर Makers शुक्रवार को रिलीज करते हैं तो अभी तक फिल्म की अच्छी खासी कमाई हो जाती लेकिन ईद के बाद शायद फिल्म की कमाई में थोड़ा घटा देखा जा सकता है ।

Sikandar की दूसरी गलती
सिकंदर मूवी की सबसे बड़ी गलतियां में से एक यह भी है कि इस मूवी के टीजर और ट्रेलर लॉन्च के बाद इस मूवी ने अपना कोई भी आइटम सॉन्ग या लॉन्चिंग सॉन्ग जनता को नहीं दिया । जिससे जनता ने इस फिल्म को देखने की इच्छुकता थोड़ी कम हो सकती है । जिस तरह ‘ जवान ‘ शाहरुख खान की फिल्म रिलीज से पहले जवान के सारे ट्रैक्स को रिलीज कर दिया गया था जिसने जवान की ऑल टाइम कलेक्शन मैं चार चांद लगाने का काम किया वहीं सलमान खान की मूवी सिकंदर में यह गलती भी सामने आई ।

Pre Booking में रह गए पीछे
सलमान खान की मूवी सिकंदर ने अभी तक मात्र 1,50,000 टिकट्स को ही बेचने में सफल रही है जो महज 4 करोड़ से थोड़ी ज्यादा होगी । जो कि सलमान खान जैसे सुपरस्टार के Day 1 के collection के लिए बहुत कम है।

फिल्म के सिनेमाघर में रिलीज होने से पहले ही फिल्म की रिव्यू आने लगी है जिन लोगों ने फिल्म को स्पेशल स्क्रीनिंग में देख लिया है उन लोगों ने फिल्म को सलमान की करियर का बेहतरीन फिल्म बता रहे हैं , तो कुछ लोग इसे सलमान की करियर का आखिरी फिल्म बता रहे हैं ।
30 मार्च 2025 को सिकंदर मूवी सिनेमाघर में रिलीज होने वाली है। पिछले कुछ सालों में सलमान खान की मूवीस ने सिनेमाघर में अपना जलवा नहीं बिखेरा है पर अब सिकंदर मूवी के माध्यम से सलमान खान बॉक्स ऑफिस में वापसी करने को तैयार है ।
Positive Reaction of This Movie
कुछ रिव्यू इस प्रकार है जिसमें बताया गया है ” सिकंदर सिर्फ एक एक्शन फिल्म नहीं है यह एक बयान है एक आंदोलन और एक प्रेरक सिनेमा का अनुभव है कुल मिलाकर कहा जाए तो मनोरंजन एक्शन ड्रामा और सामाजिक चेतना से प्रेरित है । ” यह सलमान खान की सबसे शानदार फिल्मों में से एक है जिसमें सलमान खान की अदाकारी ने इस फिल्म में चार चांद लगा दिए हैं ।

Negative Reaction of This Movie

तो वही कुछ रिव्यू सलमान खान के विरोध में है जिसमें बताया गया है कि यह मूवी एक टॉर्चर है । यह पूरी तरह से चिप साउथ मसाला फिल्म है । फिल्म में एक्टिंग से लेकर निर्देश सभी थर्ड क्लास है । जिस सिनेमाघर में जाकर देखने मात्र पैसों की बर्बादी है । जिस तरह Sunday को हुई Release हुए ‘ Tiger Zinda Hai ‘ में सलमान खान ने अपने शानदार अभिनय से बॉक्स ऑफिस को एक नया हिट दिया था । तो वही सलमान खान को उम्मीद है की ठीक टाइगर जिंदा है की तरह सिकंदर भी उनकी लाइफ टाइम सबसे बेहतरीन पिक्चरों में एक बनेगी हालांकि इस पिक्चर की मार्केटिंग मैं उतना ध्यान नहीं दिया गया । शायद इसीलिए Pre बुकिंग थोड़ी कम हो सकती है । लेकिन अगर फिल्म अच्छी रही तो एक सप्ताह में अच्छा खासा कलेक्शन कर लेगी और उसके बावजूद भी लाइफटाइम कलेक्शन में यह फिल्म बाजी मार जाएगी ।