
चार दिनों तक चल रहे ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच भले ही युद्ध विराम की घोषणा कर दी गई हो , लेकिन पाकिस्तान की ओर से कुछ ही घंटे में इस समझौता का उल्लंघन कर दिया गया । आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सीजफायर की घोषणा के महज 3 घंटे के बाद पाकिस्तान की ओर से नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी की गई । विदेश मंत्रालय ने बयान में कहा कि पाकिस्तान के सीजफायर उल्लंघन के लिए सेना को पूरी छूट दी गई है । इससे पहले भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत POK और पाकिस्तान में स्थित कई आतंकी ठिकानों और लॉन्च ट्रेडर्स को नष्ट कर दिया था । जवाब में पाकिस्तान की सेना ने भी कुछ हमले किए जिन्हें भारतीय सेवा ने प्रभावी रूप से नाकाम किया । चार दिन चले इस संघर्ष के बाद अमेरिका की मध्यस्थता से दोनों देश के बीच युद्ध विराम लागू हुआ ।
कारगिल युद्ध में भी धोखे धारी
फरवरी 1999 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने दिल्ली लाहौर बस सेवा की शुरुआत करते हुए पाकिस्तान का दौरा किया था और तत्कालीन पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ साझा घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर किए थे ।

लेकिन कुछ ही महीना बाद , कारगिल की पहाड़ियों में पाकिस्तान द्वारा की गई घुसपैठ ने पूर्ण युद्ध का रूप ले लिया है । 3 मई 1999 को शुरू हुए कारगिल युद्ध में भारतीय सेवा ने ऑपरेशन विजय के तहत न सिर्फ पाकिस्तानी घुसपैठियों को भारत से बाहर खदेड़ बल्कि पाकिस्तान को घुटने पर भी ले आया था ।
संसदीय हमले में भी धोखाधड़ी
जुलाई 2001 में पाकिस्तान के तत्कालीन राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ भारत आए और आगरा में शांति वर्षा हुई । यद्यपि कई औपचारिक समझौता नहीं हो सका , पर दोनों पक्षों में सकारात्मक संकेत दिखे । लेकिन 6 महीने बाद , भारतीय संसद पर पाकिस्तान प्रायोजित आतंकियों ने हमला कर दिए , जिसमें आठ लोगों की जान गई ।
अब भारत देगा मुंह तोड़ जवाब

वर्तमान हालात की बात करें तो भारत सरकार ने स्पष्ट किया है कि पाकिस्तान प्रायोजित किसी भी आतंकी हमले को सीधे युद्ध की कार्यवाही माना जाएगा और उसी स्तर की प्रक्रिया दी जाएगी । रक्षा सूत्रों के अनुसार , यह नीति इस आधार पर तय की गई है कि पाकिस्तान बार-बार आतंकवाद को एक राजनीतिक उपकरण की तरह इस्तेमाल करता रहा है , जिससे भारत की नागरिक सुरक्षा पर खतरा मंडल आ रहा है । भारत में सीजफायर अपनी शर्तों पर किया है इसके तहत सिंधु जल संधि पर रोक लगा रखी है ।
जिस तरह पाकिस्तान ने अपनी संधि को तोड़ते हुए भारतीय क्षेत्र पर सीजफायर हमला किया है तो अब ऐसी स्थिति में भारत भी अपनी सैन्य शक्ति का पूरा प्रदर्शन पाकिस्तान के ऊपर करेगी जिससे वरना केवल POK बल्कि पाकिस्तान के लाहौर में भी अपना तिरंगा लहरा देगी ।