---Advertisement---

बड़ी खबर : परेश रावल को 25 करोड़ की फीस न मिलने पर उन्होंने छोड़ी ‘ Hera Pheri 3 ‘ को , सुनील शेट्टी को लगा झटका ।

By khabarbazar24

Published on:

Follow Us
---Advertisement---

No Paresh Rawal in Hera Pheri 3

परेश रावल के फिल्म हेरा फेरी 3 को छोड़ने के बाद हलचल मची हुई है । फिल्म के अभिनेता अक्षय कुमार से लेकर सुनील शेट्टी तथा फिल्म के डायरेक्टर प्रियदर्शन का मन भी काफी उदास है । डायरेक्टर प्रियदर्शन ने यह बताया है कि परेश रावल ने यह फैसला लेते समय उन्हें एक बार भी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी । इसी दौरान हेरा फेरी के स्टार कास्ट सुनील शेट्टी का रिएक्शन भी सामने आया ।

सुनील शेट्टी को लगा झटका

सुनील शेट्टी आगामी कई दिनों से अपनी आने वाली फिल्म ” केसरी वीर : थे लीजेंड ऑफ़ सोमनाथ ” का जोरो शोरों से प्रमोशन कर रहे हैं । प्रमोशन के ही दौरान जब उन्हें यह बताया गया की हेरा फेरी 3 के स्टार कास्ट में इस बार परेश रावल नहीं दिखेंगे तो उनका रिएक्शन काफी चौका देने वाला था जिनमें उन्होंने बताया कि परेश रावल के बिना हेरा फेरी 3 कि हम कल्पना भी नहीं कर सकते हैं । ” यह नहीं बन सकती है यह 100% परेश रावल के बिना नहीं बन सकती है । मेरे और अक्षय के बिना इस फिल्म का फिर भी एक प्रतिशत चांस है लेकिन परेश जी के बिना यह 100% नहीं बन सकती है । राजू और श्याम को अगर बाबूराव का प्यार ना मिले तो यह फिल्म दोबारा हेरा फेरी 2 की तरह नहीं बन सकती है । “

क्यों छोड़ी परेश रावल ने हेरा फेरी 3

फिलहाल तो परेश रावल की इस फिल्म से अलग होने की कोई ठोस कारण पता नहीं चला है लेकिन सूत्रों के अनुसार पता चला है कि परेश रावल ने इस फिल्म को करने के लिए प्रोड्यूसर से 25 करोड रुपए की डिमांड की और जहां तक बात की जाए फिल्म के प्रोड्यूसर की तो अक्षय कुमार की फिल्म के प्रोड्यूसर है जहां उन्होंने परेश रावल के इस फीस को ठुकरा दिया । हालांकि प्रदूषण अक्षय कुमार की काफी ज्यादा पैसा और मेहनत इस फिल्म के कई सारे प्रोजेक्ट पर लग चुका है। तो अब अक्षय कुमार ने भी परेश रावल पर फिल्म को अचानक छोड़ने के लिए मुकदमा जारी किया है । निर्देशक प्रियदर्शन ने भी अक्षय कुमार के इस कदम को सही बताया है जहां उन्होंने यह बयान दिया है कि अक्षय कुमार का बहुत ज्यादा पैसा और मेहनत इस प्रोजेक्ट पर पहले से लग चुका है और ऐसे में परेश रावल का बीच में इस फिल्म का न करने का निर्णय लेना अक्षय के लिए बहुत ही दुखद भरा होगा जिसके लिए मुकदमा करना कोई बड़ी बात नहीं है ।

---Advertisement---

Leave a Comment