---Advertisement---

बड़ी खबर : अगर एक सप्ताह के बाद शुरू हुआ IPL तो इन मैदानों में होगा मैच , BCCI ने दिया अपना फैसला ।

By khabarbazar24

Updated on:

Follow Us
---Advertisement---

IPL की अब तक की सबसे बड़ी अपडेट BCCI  ने कल रात को दी कि अगर भारत और पाकिस्तान के बीच बने यह तनाव की स्थिति एक सप्ताह के अंदर खत्म हो जाती है । तो IPL 2025 को कंटिन्यू किया जा सकता है । लेकिन इसके लिए भारत के कुछ चुनिंदा मैदाने को ही संबोधित किया है । जिसमें आईपीएल के बाकी मैचेस खेले जाएंगे और आईपीएल 2025 को पूरा किया जाएगा ।

BCCI ने 1 week के लिए किया IPL Suspended

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( BCCI ) ने भारत-पाकिस्तान के बीच में बढ़ते इस तनाव की स्थिति को देखते हुए भारतीय खिलाड़ी और विदेशी खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए । एक सप्ताह के लिए आईपीएल 2025 को स्थगित कर दिया गया था । जिसमें 8 मई के मैच में दिल्ली और पंजाब के मैच में धर्मशाला स्टेडियम को ब्लैक आउट भी कर दिया गया था और इसी स्थिति को मध्य नजर रखते हुए BCCI ने आईपीएल को सस्पेंड किया था लेकिन बोर्ड एक प्लान पर विचार कर रहे हैं कि अगर आने वाले समय के साथ भारत और पाकिस्तान के बीच की तनाव की स्थिति खत्म हो जाती है तो आईपीएल 2025 यानी आईपीएल का 18 सीजन भी जरूर खेला जाएगा । लेकिन सुरक्षा निर्देशों को ध्यान में रखते हुए आईपीएल के मैच को चुनिंदा किसी मैदान में खेला जाएगा दिन में भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों की सुरक्षा और दर्शकों की सुरक्षा पर कोई आंच ना आए ।

किन मैदानों में खेला जाएगा मैच

अगर आने वाले इस एक सप्ताह के भीतर भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ाने वाली तनाव की स्थिति में अगर सुधार देखा गया तो बीसीसीआई आईपीएल 2025 को कोलकाता चेन्नई हैदराबाद और बेंगलुरु जैसे मैदाने में करने की मेजबानी पर विचार करेगी । बीसीसीआई की यह खबर सूत्रों के अनुसार पता चली है कि “ ऐसे मामलों में एक सप्ताह का समय काफी लंबा होता है । बोर्ड आकस्मिक योजना तैयार कर रहा है लेकिन शुरुआती संकेत यह है कि अगर अगला सप्ताह लीग फिर से शुरू होती है तो बीसीसीआई कोलकाता , चेन्नई , हैदराबाद और बेंगलुरु जैसे शहरों में आईपीएल के बाकी मैच करवाने का विचार करेगी अगर सीमा पर हालात सामान्य होते हैं तो बोर्ड मूल स्थान पर भी मैच करवा सकती है । ”

---Advertisement---

Leave a Comment