
चेन्नई और गुजरात से लगातार दो बार हार का सामना करने के बाद मुंबई इंडियंस ने अपने तीसरे मैच में अश्विनी कुमार जैसे युवा प्रतिभा को मौका दिया । अश्विनी कुमार , मोहाली के 23 वर्षीय युवा गेंदबाज और बल्लेबाज है । जिसने कोलकाता के विरोध खेलते हुए अपने पहले ही IPL मैच में कोलकाता की 4 बड़े-बड़े खिलाड़ियों को चलता किया ।
23 वर्षीय बाएं हाथ के फास्ट बॉलर पंजाब के अश्विनी कुमार ने मुंबई इंडियंस की तरफ से IPL डेब्यु किया । अश्विनी कुमार की कहानी भी विग्नेश पुथुर जैसी है । जिन्होंने भी कोई उच्च स्तरीय क्रिकेट नहीं खेला था । अश्विनी कुमार पंजाब के एक टूर्नामेंट में शानदार तरीके से बोलिंग का प्रदर्शन करते हुए अपने नाम चार विकेट करते हैं और इस मैच से अश्विनी कुमारी की किस्मत बदलती है क्योंकि अश्विनी कुमार को मुंबई इंडियन की स्काउटिंग टीम मुंबई इंडियन के लिए मुंबई इंडियन की टीम में शामिल करती है ।

मुंबई इंडियन हर बार नई प्रतिभा को सामने लेकर आता है और उसे तराश के भारतीय क्रिकेट टीम का एक मजबूत स्तंभ बना देता है । जैसा कि हम हार्दिक पांड्या , सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह के रूप में भी देखते हैं । ठीक ऐसा ही युवा प्रतिभा है पंजाब के अश्विनी कुमार जो महज अपनी 23 साल की उम्र में अपने पहला ही IPL के मैच में उन्होंने KKR के कप्तान अजिंक्य रहाणे को , मनीष पांडे को , धुआंधार बल्लेबाज रिंकू सिंह को और खतरनाक बल्लेबाज आंद्रे रसाल को पवेलियन में चलता किया ।
अश्विनी कुमार जैसे युवा प्रतिभा को मुंबई इंडियंस ने 30 लाख रुपए देकर अपने टीम में शामिल किया ।
अश्विनी कुमार से संबंधित कुछ तथ्य
- जन्म : 29 Aug 2001
- जन्म स्थान : मोहाली , पंजाब , भारत
- बल्लेबाजी : बाएं हाथ के बल्लेबाज
- गेंदबाजी : बाएं हाथ के मीडियम प्रेशर गेंदबाज
- डेब्यू : 2019/20 पंजाब