
गजब का ऑफर …! इन 6 इलेक्ट्रिक स्कूटी पर आया 14,000 से ज्यादा का discount
Wardwizard ने अपने कई टू व्हीलर इलेक्ट्रिक व्हीकल की कीमत पे कटौती का किया ऐलान । अपने चुनिंदा मॉडलों पर ₹14000 से ज्यादा की गिरावट कर दी ।
इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता Wardwizard ने अपने कई टू व्हीलर मॉडल की कीमत में कटौती का ऐलान किया । इस ऐलान के बाद कंपनी ने अपने कई सारे मॉडलों के प्राइस को ₹14000 से ज्यादा की गिरावट कर दी । ग्राहक कंपनी की wolf 31AH , 31AH , नानू प्लस और नानू इको जैसी मॉडल्स के छूट का लाभ उठा सकें ।
मॉडल वाइस डिस्काउंट

ई बाइक के तहत बिकने वाली वार्ड विजार्ड वुल्फ 31AH पर सबसे ज्यादा 14251 रुपए की छूट मिल रही है यानी ग्राहक 72000 की जगह पर 57749 रुपए में खरीद सकते हैं जबकि 31आहे 13301 रुपए की छूट के साथ सिर्फ 56699 में मिल सकती है इसके अलावा नानू प्लस भी ग्राहकों के लिए 12396 की छूट के साथ 73604 रुपए में उपलब्ध है ।
11000 से ज्यादा की छूट
दूसरी और कंपनी वुल्फ प्लस को 14346 रुपए की छूट के साथ 74654 रुपए में ऑफर कर रही है इसके अलावा नानू एक भी 7696 की छूट के साथ सिर्फ 67304 रुपए की कीमत पर ग्राहकों के लिए उपलब्ध है दूसरी और कंपनियां वुल्फ एक पर 11646 रुपए की छूट दे रही है जिससे ग्राहक से 68354 रुपए में खरीद सकते हैं ।
Disclaimer
निम्न स्कूटी और बाइक्स पर मिलने वाली भारी छूट हमें विभिन्न स्रोतों से पता चला है इसलिए आप इस पर आंख मूंद कर विश्वास ना करें बल्कि अपने शहर के शोरूम या बाइक डीलर से बात करके ही अपने डिस्काउंट का लाभ उठाएं ।