---Advertisement---

क्या पृथ्वी शॉ से भी भयानक आ रहा है यजस्वी जायसवाल का डाउनफॉल ? एक समय क्रिकेट करियर के टॉप में थे यह बल्लेबाज लेकिन अब है उनका डाउनफॉल ।

By khabarbazar24

Published on:

Follow Us
---Advertisement---

इसमें कोई संदेह नहीं है कि आज से 5 साल पहले जो युवा पृथ्वी शॉ ने अपनी शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन अंडर-19 , IPL और इंडियन टीम के लिए दिया था । उसे पृथ्वी शॉ को अगला सचिन तेंदुलकर का खिताब भी मिल चुका था । लेकिन अपनी कुछ गलत आदतों और सुर्खियों में आने के कारण जितना उज्ज्वलित पृथ्वी शॉ का कैरियर था अब उससे ज्यादा अंधेरे में उनका डाउनफॉल जा चुका है ।

इस बात से तो खुद आप रूबरू है की एक महान खिलाड़ी बनने के लिए आपको अच्छा नहीं बल्कि निरंतर अच्छा खेलते रहना पड़ता है । जिस तरीके से सचिन तेंदुलकर , वीरेंद्र सहवाग , राहुल द्रविड़ , कपिल देव , विराट कोहली , महेंद्र सिंह धोनी और सुनील गावस्कर जैसे भारत के कई दिग्गज खिलाड़ियों ने अपना नाम भारतीय इतिहास के पन्नों में सुनहरे अक्षरों में लिखवा लिया ।

पृथ्वी शॉ के Rise और Downfall कुछ इस तरीके से आया कि अपने डाउनफॉल के बाद पृथ्वी शॉ को कभी बड़े पर्दे में शतक लगाते हुए या अपने बल्लेबाजी से भारतीय क्रिकेट के दरवाजे पर दस्तक देते हुए नहीं देखा गया । ठीक कुछ वैसा ही दृश्य अभी यजस्वी जायसवाल जैसे प्रतिभाशील बल्लेबाज में दिख रहा है जिसने IPL में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन देकर इंडियन टीम में अपनी जगह बनाई और इंडियन टीम में आते ही अपनी जगह को सुनिश्चित कर लिया ।

विशेषकर टेस्ट में उनका तो कोई जवाब ही नहीं लेकिन IPL के 2025 में उनका बल्ला एकदम शांत रह रहा है । उनके बल्ले से अभी तक मात्र एक अर्ध शतक ही निकला है ।

बासित अली ने जताई चिंता

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बासित अली ने युवा उभरते हुए बल्लेबाज याजस्वी जायसवाल के डाउनफॉल के ऊपर अपनी चिंता जताते हुए कहा कि उन्हें आकांक्षा है कि पृथ्वी शॉ की तरह जायसवाल का करियर भी कहीं खत्म ना हो जाए । आईपीएल 2025 में जायसवाल का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा दूसरी और प्रियांशु आर्य और साईं सुदर्शन जैसे युवा प्रतिभा का प्रदर्शन अविश्वसनीय है ।

जायसवाल का लंबे समय तक चल रहा संघर्ष

2023 में भारतीय क्रिकेट का भविष्य माने जाने वाला याजस्वी जायसवाल ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट सीरीज में हारने से ही अपना संघर्ष कर रहे हैं । राजस्थान रॉयल्स की तरफ से IPL में इस्लामी बल्लेबाज के रूप में खेलने वाले तेजस्वी जायसवाल अब कुछ रनों को बनाते हुए संघर्ष करते हुए दिख रहे हैं ।

जहां जायसवाल अपनी फॉर्म को हासिल करने के लिए काफी ज्यादा संघर्ष कर रहे हैं वहीं भारत के युवा खिलाड़ी जैसे साईं सुदर्शन और प्रियांशु आर्य जैसे बल्लेबाज निरंतर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं । जायसवाल के खराब फार्म और युवा खिलाड़ी के अच्छा प्रदर्शन ने बासित अली के इस विचार को और मजबूत कर दिया है की अब कहीं यजस्वी जायसवाल , पृथ्वी शॉ ना बन जाए ।

---Advertisement---

Leave a Comment