
क्या आप भी इस गिब्ली आर्ट को बनाना चाहते हैं । वो भी 100 % में बनाएं ChatGPT की मदद से यह गिब्ली आर्ट । आए दिन नए-नए ट्रेंड इंस्टाग्राम में आ रहे हैं । जिसमें यह Ghibli आर्ट का ट्रेंड एक बहुत ही लोकप्रिय ट्रेंड बन चुका है । अगर आप भी एकदम फ्री में और 2 मिनट में यह Ghibli Art बनाना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं ।
Step : 1
आपको सबसे पहले Playstore में जाकर ChatGPT को डाउनलोड करना है और अगर ChatGPT , आपके फोन में पहले से ही डाउनलोड है तो आपको अपने ChatGPT को अपडेट कर देना है ।

Step : 2
ChatGPT को डाउनलोड या अपडेट करने के बाद आपको ChatGPT में जाना है और उसमें ‘ Ask Anything ‘ में सर्च करना है ‘ तुम मेरी Ghibli Art को बना सकते हो ‘ या ‘ You Can Turn My Image Into Ghibli Art ‘

Step : 3
ChatGPT द्वारा हां का जवाब आने के बाद आपको Ask Anything के नीचे दिख रहे एक प्लस आइकन (+) में जाकर फोटो , कैमरा और फाइल का ऑप्शन आएगा जिसमें आपको अपनी कोई फोटो सिलेक्ट कर लेनी है और फिर उसको निर्देश देना है कि आप इस तस्वीर को Ghibli आर्ट में बदल दो ‘ Change This Image Into Ghibli Art ‘

Step : 4
ChatGPT को यह निर्देश देने के बाद कुछ ही पलों में आपकी साधारण सी तस्वीर Ghibli आर्ट में तब्दील हो जाएगी । Ghibli आर्ट में बदल जाने के बाद आपको तस्वीर को सेव कर लेना है और उसके बाद वह आपके फोटो या गैलरी में से हो जाएगी ।
और महज इस साधन स्टेप को करके आप भी अपनी साधारण से तस्वीर को एक सुंदर आर्ट में बदल सकते हो । मगर ChatGPT का इस्तेमाल करके आप मात्र अपनी तीन ही तस्वीरों को ही गिवली आर्ट में बदल सकते हो और अगर आपको तीन से ज्यादा तस्वीरों को गिवली आर्ट में बदलना है तो या तो आपको ChatGPT वापस अनइनस्टॉल करके इंस्टॉल करना पड़ेगा या फिर आपको ChatGPT का Paid वर्जन लेना पड़ेगा ।
इससे अच्छा है कि आप अपनी तस्वीरों को Ghibli Art में बदल दे और अगर कुछ तस्वीरें गई है तो आप फिर से उसे ChatGPT को डिलीट करके उसे फिर से इंस्टॉल करें और फिर से अपनी तस्वीरों को खूबसूरत से शानदार से Ghibli आर्ट में बदले ।