---Advertisement---

इस 7 सीटर कार की बिक्री हुए 50x अब कम्पनी ला रही है इसका इलेक्ट्रॉनिक वर्शन ।

By khabarbazar24

Published on:

Follow Us
---Advertisement---
Google Image

KIA की कर के 7 सीटर MPV सेगमेंट इंडिया के बाजारों में अपना जोरदार प्रदर्शन कर रही है । KIA कि कैरे़स 7 सीटर कार ने अपनी बिक्री को बढ़कर भारतीय बाजारों में सबसे ज्यादा सेल की जाने वाली दूसरी सबसे बेहतरीन कारों में अपना नाम शामिल करवा चुकी है ।

गजब के फीचर्स है

KIA कि कैरे़स 7 सीटर

KIA कि कैरे़स 7 सीटर अपनी शानदार विकी के कारण भारत में दूसरी सबसे ज्यादा बिक्री की जाने वाली कार बन चुकी है । इसीलिए कंपनी में  इसका इलेक्ट्रिक अवतार लॉन्च करने की बातचीत भी की जा रही है । दरशाल KIA कि कैरे़स 7  की शानदार परफॉर्मेंस के बाद कैरे़स EV की टेस्टिंग लगातार चल रही है और इस भारतीय सड़कों पर जल्द ही देखा जाएगा ।

KIA EV Version

KIA कि कैरे़स EV में बिल्कुल नया फ्रंट डिजाइन काफी हद तक बदल गया है । EV मॉडल जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च की जाएगी । जो सीधे क्रेटा EV को टक्कर देगी । इस मॉडल में एक इलेक्ट्रिक मोटर को बैटरी पर के साथ जोड़ा जा सकता है जो फुल चार्ज होने पर 473 किलोमीटर दूर आराम से तय कर सकती है।

Google Image

कीआ कैरे़स की शानदार बिक्री

महीना                    सेल्स यूनिट

  • September 2024 : 6,217
  • October 2024 : 6,384
  • November 2024 : 5,672
  • December 2024 : 2,626
  • January 2024 : 5,522
  • February 2024 : 5,318
  • Total Sell : 31,739
  • Average Sell : 5,290
  • KIA कि कैरे़स 7 सीटर जैसी शानदार कर की बिक्री दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है । जिसमें वह आगामी साथ आठ माह में 5300 की बिक्री को छूते जा रही है । पिछले 6 महीने के दौरान इसकी सेल्स की आंखों पर नजर डालें तो सितंबर 2024 में इसकी 6217 यूनिट , अक्टूबर 2024 में इसकी 6384 यूनिट  , नवंबर 2024 में इसकी 5672 यूनिट , दिसंबर 2024 में 2626 यूनिट  , जानकारी 2025 में 5522 यूनिट , फरवरी 2025 में इसकी 5318 यूनिट यानी 6 महीने में टोटल 31739 मिनट की बिक्री की गई है जो कि अपने शानदार प्रदर्शन के बलबूते और भी बढ़ाते जाएगी ।
---Advertisement---

Leave a Comment