---Advertisement---

इन 7 तरीकों से घर बैठे , बड़े ही आसानी से कमाई ऑनलाइन पैसे । Full Details in Hindi

By sahil shaw

Updated on:

Follow Us
---Advertisement---
7 best way to online earning

Why Online Earning ?

इन 7 तरीकों से घर बैठे , बड़े ही आसानी से कमाई ऑनलाइन पैसे । Full Details in Hindi . आज के इस आधुनिक युग में छात्रों के पास बड़ी-बड़ी डिग्रियां है जो की रद्दी के भाव भी नहीं बिकती । इसके फलस्वरुप देश में बेरोजगारी की समस्या आय दिन , युवाओं की और भारत की सबसे बड़ी समस्या बनती जा रही है । ऐसे में घर बैठे सिर्फ अपने मोबाइल फोन , लैपटॉप या कंप्यूटर की मदद से आप महीने के कम से कम लाखों रुपए कमा सकते हैं ।

आज के समय में रिश्तेदार , पड़ोसी या दोस्त यह नहीं पूछते कि आपके पास कौन-कौन सी डिग्रियां है । या क्लास 10th या 12th में अपने कितना प्रतिशत स्कोर किया था । बल्कि वह सीधा यह पूछते हैं कि आज आपकी सैलरी क्या है ? पैसे की अहमियत आपको तब पता चलेगी जब आपका कोई नजदीकी अस्पताल में पड़ा हो और आपको सख्त पैसों की जरूरत हो लेकिन आपके मदद के लिए कोई सामने ना आ रहा हो । तो ऐसे में बेहतर यही है कि आप सरकारी नौकरियां के मायावी जाल से बाहर निकले और ऑनलाइन अपनी स्किल और टैलेंट को दिखाकर पैसा कमाना शुरू करें ।

आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम ऑनलाइन मनी मेकिंग या ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में बात करेंगे जिसे आप काफी आसान की से पैसे बना सकते हैं ।

1 . Freelancing

बहुत सारी ऐसी कंपनियां होती है जिनको एक बेहतरीन ग्राफिक डिजाइनर , वीडियो एडिटर , राइटर , वेबसाइट डिजाइनर और आदि अन्य क्षेत्र में Skilled Person की तलाश होती है । ऐसे में अगर आपके पास कोई खास Skill है तो आप इसका इस्तेमाल पैसे कमाने के लिए बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं और अगर आपके पास कोई skill नहीं है तो आप यूट्यूब से एकदम फ्री में पोस्ट राइटिंग , ग्राफिक डिजाइनिंग , वीडियो एडिटिंग , फोटो एडिटिंग , वेबसाइट डिजाइनिंग और डाटा एनालिसिस को सीख कर । Upwork , Fiverr , Linkdin और Freelancer  जैसे वेबसाइट में clints को अपना काम दिखाकर । आप उनके लिए काम करके दिन में 10000 से भी ज्यादा रुपए कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको सबसे पहले अपने स्किल में जबरदस्त काम करना होगा ।

2 . YouTube Channel

अगर आपके पास कोई ऐसी जानकारी Skill या सेवा है जिसके सहारे आप अन्य लोगों की जिंदगी में अपनी महत्वता को जोड़ सकते हैं । तो आपको यूट्यूब चैनल जरूर खोलना चाहिए । यूट्यूब चैनल खोल के आप अपनी प्रतिभा , skill और सेवाओं को मुफ्त में अन्य दूसरे व्यक्तियों को सिखाएंगे । जिनसे आपका चैनल मोनेटाइज होने के बाद आपको अच्छा खासा रेवेन्यू एडसेंस से जनरेट होगा और साथ ही साथ आप स्पॉन्सरशिप से भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं और अपनी एक अच्छी खासी ब्रांड वैल्यू भी बना सकते हैं ।

3 . Blogging

Blogging आज के के समय में नया तो नहीं है लेकिन हां लोग इसके बारे में जागरूक भी नहीं है । तो ब्लॉगिंग करके आप अपना एक सुरक्षित करियर की ओर अपने आप को बढ़ा सकते हैं । ब्लागिंग में आपको एक वेबसाइट बनाना होगा जिसमें आपको अपनी इच्छा अनुसार और पसंद के अनुसार कोई Niche ढूंढ कर उसमें आर्टिकल लिखना होगा । जो दूसरों की लाइफ में वैल्यू ऐड करें जिससे आप गूगल ऐडसेंस और एफिलिएट मार्केटिंग तथा ब्रांड एंडोर्समेंट और स्पॉन्सरशिप से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं लेकिन Blogging में थोड़ा समय आपको खुद की स्किल के ऊपर देना ही पड़ेगा ।

4 . Online Teaching

बहुत सारे ऐसे वेबसाइट या ऐप्स है जो किसी परीक्षा की ऑनलाइन तैयारी , Academics की कोचिंग छात्रों को कारते है । अगर आपके पास किसी भी विषय में एक अच्छी खासी और आधुनिक जानकारी है । तो आप घर बैठे ही उन बच्चों को पढ़कर अच्छा खासा पैसा बना सकते हैं । जिसमें आपको अपने स्किल, नॉलेज और एजुकेशन को उन ऐप्स ( Vedantu , Chegg , Unacademy , Udemy , BYJU ‘ s और Duolingo ) में दिखाना होगा और फिर वह एक फुल टाइम टीचर के रूप में आपको साइन करेंगे और आपको इससे अच्छी कमाए भी होगी ।

5 . Affiliate Marketing

अगर आपका सोशल मीडिया जैसे फेसबुक , इंस्टाग्राम , युटुब या किसी अन्य प्लेटफार्म में एक अच्छी खासी फैन फॉलोइंग , सब्सक्राइबर बेस या फॉलोअर्स बसे है । तो आप Amazon , Flipkart जैसे कई ऑनलाइन सेलिंग एप के प्रोडक्ट्स को अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए सेल कर के आप वहां से 10% से 20% तक का कमीशन ले सकते हैं ।

6 . Data Analysis

अगर आपको डाटा एनालिसिस या बिजनेस मैनेजमेंट जैसे कोर्स अच्छी तरीके से आते हैं । जिसमें आप किसी भी बड़े व्यवसाय को आसानी से Manage कर सकते हैं । तो आप Microworkers , Clickworkers जैसी ऑनलाइन वेबसाइट में अपने माइक्रो जॉब्स या डाटा एनालिसिस के तहत काम कर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं ।

7 . Instagram and Facebook

आज के इस आधुनिक युग में लोग काफी ज्यादा कंटेंट कंजूमिंग करने लगे हैं ऐसे में अगर आप अपनी प्रतिभा या स्किल को और स्टोरी टेलिंग को इंस्टाग्राम में फेसबुक में बात कर अच्छा खासा एक फैन बेस या फॉलोअर्स भेज बना लेते हो तो आप इंस्टाग्राम में फेसबुक से स्पॉन्सरशिप और एफिलिएट मार्केटिंग से एक अच्छा खासा रेवेन्यू जेनरेट कर सकते हो जो आपकी एक अच्छी खासी ब्रांड वैल्यू बनाने में भी आपकी मदद करेगी ।

Note

इन 7 तरीकों से आप घर बैठे बड़े ही आसानी से अपने प्रतिभा और सेवाओं को प्रदान करके ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं । लेकिन ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको इन 7 skill में से किसी भी स्किल को अच्छे तरीके से मास्टर करना होगा । जिसमें आप एकदम परफेक्ट हो जाएंगे । उसके बाद आपके लिए महीने के लाखों रुपए कामना कोई बड़ी बात नहीं होगी । लेकिन सबसे पहले आपको धैर्य रख के एक अच्छा खासा समय अपने Skill Development में देना होगा ।

---Advertisement---

Related Post

Leave a Comment