---Advertisement---

अब नहीं बचेगा पाकिस्तान , कश्मीर के साथ-साथ अब कराची से भी  धोना पड़ेगा हाथ ।

By khabarbazar24

Updated on:

Follow Us
---Advertisement---

पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले जिसमें भारत के कुल 26 हिंदू पर्यटकों को उनका धर्म पूछ कर उन्हें मौत घाट सुला दिया गया और इसके बाद भारत के साथ पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखकर पाकिस्तान पूरा डरा हुआ है । जहां भारत में भी अपने बदले की आग में जंग की तैयारी कर ली है वहीं पाकिस्तान में भी अपनी वायु रक्षा प्रणाली और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध उपकरणों को सीमा के पास कश्मीर में तैनात कर दिया है । पाकिस्तान ने अपनी सैन्य दत्त को दिखाने के लिए व्यापक हवाई अभ्यास भी शुरू कर दिया है ।

पाकिस्तान को यह पता चल गया है कि भारत की ओर से किसी भी समय हमला हो सकता है । साथ ही साथ पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने यह भी कहा है कि भारत की संभावित कार्यवाही को देखते हुए पाकिस्तान सीन पूरी तरह तैयार है और एग्री मोर्चे पर अपनी पहरेदारी बढ़ा रही है । 

शुरू कर दिया है पाकिस्तान ने अपना हवाई अभ्यास

पाकिस्तानी वायु सेना ने फिजा ए भद्र और लालबर ए मोमिन जैसे बड़े पैमाने पर हवाई अड्डा शुरू कर दिया है । जिसमें J10 C , JF 17 ब्लॉक ३ और F 16 दशहरा को बीमान को शामिल किया है । भारत का पूरा ध्यान पाकिस्तान की कराची पर है इसलिए पाकिस्तान ने विशेष रूप से कराची की रक्षा के लिए पाकिस्तान ने अपनी सबसे एडवांस HQ 9 / P वायु रक्षा प्रणाली को तैनात किया है , जो हवाई और समुद्री खतरे से निपटने में कराची को बहुत मदद करेगी ।

ख्वाजा मोहम्मद आसिफ का बयान

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने एक बयान के दौरान या दावा किया है कि भारत की ओर से “ अस्त्र सैनिक कार्रवाई ” की आकांक्षा चलती है कदम उठाया गया है । पाकिस्तान की रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने यह भी बताया है कि “ फिलहाल पाकिस्तान को हाई अलर्ट में रहने की जरूरत है और इसी के तहत हम अपनी सेनाओं को और भी मजबूत कर रहे हैं । ”

Electronic Walfare System and Long Range Rocket

रिपोर्ट्स के अनुसार पता चला है की फिरोजपुर सेक्टर के सामने वाले इलाके में पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक वाॅरफेयर सिस्टम सक्रिय कर दिए गए हैं । पाकिस्तान के कब्जे वाली पक के बाघ रावलकोट और तेली पीर में पाकिस्तान की छठवीं आर्म्ड डिवीजन और सातवीं इन्फैंट्री डिवीजन की गतिविधि देखी गई है । दोएस नॉट डिवीजन आमतौर पर पंजाब और गुजरांवाला में तैनात रहती है , इसलिए उनकी यह मौजूदगी असामान्य मानी जा रही है । इन इलाकों में चीन मूल के A 100 multi barrel rocket launcher ( MBRL ) भी तैनात किए गए हैं , जिनकी मार्क क्षमता 100 किलोमीटर से अधिक बताई जा रही है । चंबा सेक्टर में KRL 122 MBRL और अल खादिम मुख्य युद्ध टैंक देखे गए है ।

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कब बड़ा बयान

भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को 700 का है कि भारतीय सी को पूरी ऑपरेशनल आजादी दी गई है कि वह इस आतंकी हमले को जवाब कब कैसे और कहां देना चाहती है । इस फैसले से या पता चलता है कि भारत के द्वारा किया जाने वाला यह आक्रमण काफी भयानक रूप ले सकता है जिससे पाकिस्तान को उनकी बर्बादी के मार्ग पर छोड़ दिया जाएगा ।

युद्ध के लिए तैयार पाकिस्तान भी वायु सेवा के लिए High Alert

भारत के द्वारा इस युद्ध के समय में पाकिस्तान ने यह मान लिया है कि भारत की ओर से कभी भी हमला हो सकता है इसीलिए पाकिस्तान ने भी अपनी वायु सेवा को High Alert पर रख दिया है । नूर खान एयरबेस को हाल ही में F 16 C फाइटर जेट से मजबूत किया गया है । पाकिस्तान के दक्षिणी हिस्से में “ जब्र ए हैदरी ” नामक एक बड़ा सैन्य अभ्यास चल रहा है जिसमें J 10C , JF 17 ब्लॉक 3 और F 16 जेट्स जैसे वायु सेन्य हथियार भी शामिल हो रहे है । इसके साथ-साथ खासतौर पर कराची की सुरक्षा के लिए HQ 9 /P Air Defence सिस्टम को तैनात किया गया है ।

---Advertisement---

Leave a Comment