---Advertisement---

अब आप भी अपने छोटे-मोटे Business और घरेलू व्यवसाय को ऑनलाइन करदे और दिन दुगनी – रात चौगुनी कमाई मुनाफा ।

By sahil shaw

Updated on:

Follow Us
---Advertisement---
4 Best Way to Make Your Business Online

अब आप भी अपने छोटे-मोटे Business और घरेलू व्यवसाय को ऑनलाइन करदे और दिन दुगनी – रात चौगुनी कमाई मुनाफा । आज के इस समय में जहां छात्रों के पास उनकी बड़ी-बड़ी डिग्रियां ररद्दी के भाव में बिक रही है । सरकारी नौकरी का कोई भी सटीक मार्ग नहीं है , तो ऐसे में बेरोजगार नौजवान अपने आप एक छोटा-मोटा बिजनेस या घरेलू व्यवसाय खोल के अपनी अच्छी खासी मोटी कमाई कर सकता है क्योंकि जितना साधारण और छोटा व्यवसाय दिखता है उसमें उतना ही मोटा और तगड़ा मुनाफा बनता है ।

आज से पर्याय 10 साल पहले जहां लोग सरकारी नौकरियों के ऊपर ही निर्भर रहते थे । तो आज वही एक छोटा सा ठेला , एक छोटी सी दुकान आपको लाखों का मुनाफा करके दे सकती है । जो आपके सरकारी नौकरी से भी बेहतर है लेकिन आज से 10 साल पहले लोग बाजारों में जाकर खरीदना पसंद करते थे । जिससे यह सटीक दम दर और चीजों की परख करके अपना सामान खरीद सके ।

परंतु आज सभी व्यवसाय ऑनलाइन हो चुकी है । मोबाइल व इंटरनेट के आने से लोगों की जिंदगी में जो सबसे बड़ा बदला हुआ है वह ऑनलाइन शॉपिंग का ही है । जहां लोग ऑनलाइन और भी बेहतरीन , सस्ता और टिकाऊ कपड़ा , घरेलू सामग्री तथा अन्य सामग्रियों को अपने घर में बड़े ही आसानी से मंगवा सकता है ।

ऐसे में जरूरी है कि आप भी अपने छोटे-मोटे घरेलू व्यवसाय को ऑनलाइन करके , उसे विश्व प्रख्यात करे तथा उसे खूब मोटा मुनाफा कमाए । इस लेख में हम यही जानेंगे कि कैसे हम अपने छोटे-मोटे घरेलू व्यवसाय को ऑनलाइन कर सकते हैं जिससे हमारी मेहनत कम तथा मुनाफा दुगना हो ।

1 . Make E – Commerce Website

आज के समय में अपने बिजनेस को ऑनलाइन करने के लिए सबसे जरूरी और सबसे शुरुआती स्टेप है ,  ई कॉमर्स वेबसाइट बनाना ।  जहां आप अपने प्रोडक्ट को , ग्राहक को दिखा सकते हैं , उनके बारे में बता सकते हैं तथा उनमें प्राइस टैग और डिस्काउंट जैसे ऑफर भी लगा के ग्राहक को अपनी और आकर्षित कर सकते हैं । अगर आपको ई-कॉमर्स वेबसाइट बनाना नहीं आता है तो आप यूट्यूब की मदद से वेबसाइट बना सकते है या तो आप किसी वेबसाइट डेवलपर को पकड़ के कुछ ही पैसों में अपना बेहतरीन काम करवा सकते हैं । ई-कॉमर्स वेबसाइट बनाने से आप अपने सभी प्रोडक्ट्स को उसे वेबसाइट पर दिखा सकते हैं , उसके बारे में बता सकते हैं ,लोगों की कुछ प्रोडक्ट के ऊपर अपनी राय ले सकते हैं तथा कुछ डिस्काउंट तथा ऑफर निकाल के आप ग्राहक को अपनी और आकर्षित भी कर सकते हैं ।

2 . Online Platform पे सेल करे

कई सारे ऑनलाइन शॉपिंग एप जैसे Amazon , Flipkart , Meesho , Snapdeal तथा Blinkit अपने प्रॉडक्ट्स बनाते नहीं है बल्कि दूसरे के प्रोडक्ट्स को खरीद के , उन्हें अपनी वेबसाइट पर शो करके , उन्हें अपने वेबसाइट के थ्रू सेल करते हैं । जिससे बनाने वाले को भी फायदा , बेचने वाले को भी फायदा तथा खरीदने वाले को भी फायदा होता है । इसी तरह अगर आप अपना ई-कॉमर्स वेबसाइट नहीं बनना चाहते , तो आप साधारणत: अपने प्रॉडक्ट्स को ऑनलाइन एप्स पर सेल करें जिससे आपको भी हमेशा प्रोडक्शन की भूख लगी रहेगी तथा मुनाफा का चिंता नहीं करना पड़ेगा ।

3 . सोशल मीडिया का मदद ले

अगर आपका सोशल मीडिया यानी फेसबुक , इंस्टाग्राम , व्हाट्सएप या यूट्यूब पर अच्छे खासे फॉलोअर्स या सब्सक्राइबर्स है । तो आप उनके द्वारा भी अपने प्रॉडक्ट्स को प्रमोट करवा सकते हैं तथा उनके साथ-साथ आप फेसबुक तथा इंस्टाग्राम में अपने प्रॉडक्ट्स की Ads चला कर भी अपने प्रॉडक्ट्स की बिक्री को 20 गुना तक बढ़ा सकते हैं ।

4 . YouTube और Inatagram पेज बनाकर

अगर आपके द्वारा बनाया गया प्रोडक्ट या आपके द्वारा प्रदान की गई जाने वाली सेवाएं लोगों के लिए काफी सुविधाजनक है । तो आप अपने यूट्यूब चैनल और इंस्टाग्राम पेज में उसकी रिव्यू या उसके संबंधित वीडियो डाल सकते हैं । जिससे वीडियो चलने पर आपको Adsence से भी कमाई हो सकती है ,  स्पॉन्सरशिप से भी कमाई हो सकती है , तथा आपके प्रोडक्ट सेल भी 10 से 20 मिनट तक बढ़ सकती है ।

---Advertisement---

Related Post

Leave a Comment